लखनऊ: मलिहाबाद में चौकीदार की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने चोरी की साइकिल बेचते एक चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से 2 साइकिलें बरामद की हैं. पीआरबी ने चोर को मलिहाबाद कोतवाली को सुपुर्द कर दिया है. बता दें इन दिनों क्षेत्र में साइकिल चोरियों की शिकायतें बहुत आ रही हैं. कोतवाली क्षेत्र के लोधाई गांव के 2 लोगों की साइकिल चोरी हुई थी. वहीं लोधई के चौकीदार भोला ने गांव की पुलिया पर दुकानदार रईस निवासी लोधई को 3 सौ रुपए में साइकिल खरीदते देखा, तो उन्हें शंका हुई. क्योंकि एक दिन पूर्व उनकी भी साइकिल चोरी हो गई थी. इसके बाद उन्होंने साइकिल बेचने वाले को पकड़ लिया और वहां पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई.
चौकीदार की तत्परता से पकड़ा गया आरोपी
चौकीदार भोला ने डायल 112 पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीआरवी 2769 ने उपरोक्त चोर को हिरासत में लेकर उसका नाम पता पूछा. पूछताछ करने पर चोर ने अपना नाम उजागर पुत्र झब्बू लाल निवासी देवी खेड़ा मजरा मुड़ियारा थाना मलिहाबाद लखनऊ बताया. पीआरवी कमांडर सुरेंद्र वर्मा ने पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ की तो उसने चौकीदार भोला की चोरी हुई साइकिल की बात को भी स्वीकारा.
वहीं उसने यह भी बताया कि अनीपुर के रहने वाले श्यामलाल को 500 रुपए में चौकीदार की साइकिल बेची है. इसके बाद निशानदेही पर पुलिस ने अनीपुर से श्यामलाल के घर से साइकिल बरामद की. पीआरवी के कमांडो सुरेंद्र वर्मा, कॉन्सटेबल शिव प्रसाद, चालक संदीप यादव, साइकिल चोर उजागर और खरीदने वाले दयाराम के साथ रईस को दोनों साइकिलों सहित मलिहाबाद कोतवाली प्रभारी चिरंजीव मोहन के सुपुर्द किया.
इंस्पेक्टर चिरंजीव मोहन ने बताया कि 3 लोगों को चोरी की साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है. वहीं अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. पिछले 2 सप्ताह से क्षेत्र में साइकिल चोर सक्रिय थे और कई घटनाओं को अंजाम दिया था.