लखनऊ : साइबर क्राइम सेल और हजरतगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने अवैध पिस्टल और कारतूस भी बरामद करने का दावा किया है. पकड़ा गया आरोपी पैसे मांगने पर ठगी का शिकार बेरोजगारों को जान से मारने की धमकी देकर डराता था.
चलाया गया संयुक्त अभियान
कमिश्नर के निर्देश पर राजधानी लखनऊ में अपराधियों की धरपकड़ लगातार जारी है. इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त मध्य सोमेन वर्मा, पुलिस उपायुक्त अपराध, सहायक पुलिस आयुक्त साइबर सेल और सहायक पुलिस आयुक्त हजरतगंज के निर्देशन में साइबर सेल और हजरतगंज की संयुक्त कार्रवाई के चलते अभियुक्त प्रशांत मिश्रा पुत्र सत्य प्रकाश मिश्रा निवासी ग्राम सिमरी, थाना कोतवाली, लखीमपुर खीरी को शनिवार को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया.
एक हजार से ज्यादा लोगों को ठगा गया
पुलिस के मुताबिक, ठगी के संबंध में गिरिजा शंकर मिश्रा निवासी विशाल खंड, गोमती नगर ने 4 दिसंबर को हजरतगंज पुलिस में उपस्थित होकर सूचना दी कि प्रशांत मिश्रा पुत्र सत्य प्रकाश मिश्रा ने मेरी पत्नी और 1012 अन्य बेरोजगार युवकों को अपनी दिलीपपुर टॉवर स्थित कंपनी की आड़ में शिक्षा विभाग, और बिजली विभाग में चपरासी, ग्राम विकास अधिकारी व अन्य पदों पर भर्ती कराने के नाम पर 30 लाख रुपये ठग लिए.