ETV Bharat / state

अपहरण कर हत्या की साजिश रचने वाले गिरफ्तार - लखनऊ में अपराध

यूपी के लखनऊ में हत्या के इरादे से अपहरण मामले में पुलिस ने 12 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. आरोपियों के पास से तमंचा एवं कारतूस बरामद हुए हैं.

अपहरण कर हत्या की साजिश रचने वाले गिरफ्तार
अपहरण कर हत्या की साजिश रचने वाले गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 5:00 PM IST

लखनऊ: राजधानी की जानकीपुरम पुलिस ने बृजेश यादव का अपहरण कर पहले रंगदारी मांगी उसके बाद हत्या करने की साजिश रचने वाले दो आरोपियों को मुकदमा दर्ज होने के 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने का दावा किया है. आरोपियों ने पुराने विवाद को लेकर घटना की साजिश रची थी. बदमाशों ने बृजेश का असलहे की नोंक पर अपहरण किया था. अपहरण के बाद बदमाश बृजेश को जानकीपुरम के जंगल ले गए, जहां पर उसकी पिटाई की और उसके बाद 700 रुपये की नगदी छीनकर रंगदारी मांगते हुए छोड़ दिया था.

700 रुपये की नगदी छीनकर छोड़ा पीड़ित.

12 घंटे के अंदर आरोपियों को पकड़ा
मिली जानकारी के मुताबिक गायत्री पुरम नियर रामा हॉस्पिटल गुडंबा निवासी बृजेश यादव पुत्र शिव कुमार यादव को रविवार को कपिल मिश्रा उर्फ निक्की और अजय उर्फ सूरज ने असलहे की नोंक पर बाइक से पहले हत्या करने के इरादे से अपहरण किया था. अपहरण करने के बाद इन बदमाशों ने उसकी पिटाई कर उससे रंगदारी मांगी और उसके बाद उसे छोड़ दिया था. बदमाशों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़ित ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुखबिर की सूचना पर 12 घंटे के अंदर ही दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ेंः जल्द पकड़ा जाएगा किसान की हत्या का मुख्य आरोपीः आईजी

डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान कपिल मिश्रा उर्फ निक्की पुत्र राजकुमार और अजय उर्फ सूरज पुत्र मुन्ना जानकीपुरम निवासी के रूप में हुई है. आरोपियों के पास से अवैध असलहा 315 बोर और 12 बोर एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में कपिल मिश्रा के पिता हाईकोर्ट में सरकारी नौकर हैं. आरोपियों ने रविवार को गुडंबा निवासी बृजेश की हत्या के इरादे से अपहरण किया था. जिसका मुकदमा दर्ज करते हुए इस वारदात का खुलासा किया गया है. इन बदमाशों का आपराधिक ब्यौरा खंगाला जा रहा है.

लखनऊ: राजधानी की जानकीपुरम पुलिस ने बृजेश यादव का अपहरण कर पहले रंगदारी मांगी उसके बाद हत्या करने की साजिश रचने वाले दो आरोपियों को मुकदमा दर्ज होने के 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने का दावा किया है. आरोपियों ने पुराने विवाद को लेकर घटना की साजिश रची थी. बदमाशों ने बृजेश का असलहे की नोंक पर अपहरण किया था. अपहरण के बाद बदमाश बृजेश को जानकीपुरम के जंगल ले गए, जहां पर उसकी पिटाई की और उसके बाद 700 रुपये की नगदी छीनकर रंगदारी मांगते हुए छोड़ दिया था.

700 रुपये की नगदी छीनकर छोड़ा पीड़ित.

12 घंटे के अंदर आरोपियों को पकड़ा
मिली जानकारी के मुताबिक गायत्री पुरम नियर रामा हॉस्पिटल गुडंबा निवासी बृजेश यादव पुत्र शिव कुमार यादव को रविवार को कपिल मिश्रा उर्फ निक्की और अजय उर्फ सूरज ने असलहे की नोंक पर बाइक से पहले हत्या करने के इरादे से अपहरण किया था. अपहरण करने के बाद इन बदमाशों ने उसकी पिटाई कर उससे रंगदारी मांगी और उसके बाद उसे छोड़ दिया था. बदमाशों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़ित ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुखबिर की सूचना पर 12 घंटे के अंदर ही दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ेंः जल्द पकड़ा जाएगा किसान की हत्या का मुख्य आरोपीः आईजी

डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान कपिल मिश्रा उर्फ निक्की पुत्र राजकुमार और अजय उर्फ सूरज पुत्र मुन्ना जानकीपुरम निवासी के रूप में हुई है. आरोपियों के पास से अवैध असलहा 315 बोर और 12 बोर एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में कपिल मिश्रा के पिता हाईकोर्ट में सरकारी नौकर हैं. आरोपियों ने रविवार को गुडंबा निवासी बृजेश की हत्या के इरादे से अपहरण किया था. जिसका मुकदमा दर्ज करते हुए इस वारदात का खुलासा किया गया है. इन बदमाशों का आपराधिक ब्यौरा खंगाला जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.