लखनऊ: राजधानी की जानकीपुरम पुलिस ने बृजेश यादव का अपहरण कर पहले रंगदारी मांगी उसके बाद हत्या करने की साजिश रचने वाले दो आरोपियों को मुकदमा दर्ज होने के 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने का दावा किया है. आरोपियों ने पुराने विवाद को लेकर घटना की साजिश रची थी. बदमाशों ने बृजेश का असलहे की नोंक पर अपहरण किया था. अपहरण के बाद बदमाश बृजेश को जानकीपुरम के जंगल ले गए, जहां पर उसकी पिटाई की और उसके बाद 700 रुपये की नगदी छीनकर रंगदारी मांगते हुए छोड़ दिया था.
12 घंटे के अंदर आरोपियों को पकड़ा
मिली जानकारी के मुताबिक गायत्री पुरम नियर रामा हॉस्पिटल गुडंबा निवासी बृजेश यादव पुत्र शिव कुमार यादव को रविवार को कपिल मिश्रा उर्फ निक्की और अजय उर्फ सूरज ने असलहे की नोंक पर बाइक से पहले हत्या करने के इरादे से अपहरण किया था. अपहरण करने के बाद इन बदमाशों ने उसकी पिटाई कर उससे रंगदारी मांगी और उसके बाद उसे छोड़ दिया था. बदमाशों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़ित ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुखबिर की सूचना पर 12 घंटे के अंदर ही दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ेंः जल्द पकड़ा जाएगा किसान की हत्या का मुख्य आरोपीः आईजी
डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान कपिल मिश्रा उर्फ निक्की पुत्र राजकुमार और अजय उर्फ सूरज पुत्र मुन्ना जानकीपुरम निवासी के रूप में हुई है. आरोपियों के पास से अवैध असलहा 315 बोर और 12 बोर एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में कपिल मिश्रा के पिता हाईकोर्ट में सरकारी नौकर हैं. आरोपियों ने रविवार को गुडंबा निवासी बृजेश की हत्या के इरादे से अपहरण किया था. जिसका मुकदमा दर्ज करते हुए इस वारदात का खुलासा किया गया है. इन बदमाशों का आपराधिक ब्यौरा खंगाला जा रहा है.