लखनऊ : राजधानी में यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. इसी बीच ज्वाइंट कमिश्नर कानून व्यवस्था पीयूष मोर्डिया के निर्देशों पर गोमती नगर पुलिस ने बाइक रेसर व स्टंटबाजों (police action on bike racer and stuntman) पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई की है. बुधवार सुबह गोमती नगर के शीरोज कैफे के पास भारी संख्या में बाइक रेसर व बाइक स्टंटबाज इकट्ठा होकर स्टंट कर रहे थे. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने स्टंट करने वाले बाइकर्स को फटकार लगाई. वहीं बिना परमिशन लिए बड़ी संख्या में लोगों को इकट्ठा करने व सड़कों पर स्टंट करने के तहत बाइकर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
बुधवार सुबह से ही गोमती नगर के शीरोज कैफे के पास बड़ी संख्या में बाइकर्स इकट्ठा होने लगे और सड़कों पर स्टंट करते हुए नजर आए. इस दौरान सुबह मॉर्निंगवॉक पर निकले तमाम लोगों ने इसका विरोध किया. मौके से गुजर रहे ज्वाइंट कमिश्नर कानून व्यवस्था पीयूष मोर्डिया को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए, जिसके बाद भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने बाइकर्स को ना सिर्फ स्टंट करने से रोका बल्कि फटकार भी लगाई. इस दौरान चालान काटने के साथ-साथ लोगों को इकट्ठा करने वाले आयोजक के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.
एसएचओ गोमतीनगर दिनेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि सड़क पर बाइक रेस व स्टंट करने वालों के खिलाफ पहले से ही नकेल कसने का काम किया जा रहा है. बुधवार को इस बारे में जानकारी मिली तो ऐसा करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है. लखनऊ की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, ऐसे में जो लोग ट्रैफिक वाॅयलेशन करेंगे या सड़क पर अराजकता फैलाएंगे उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई बस, कई मजदूर घायल