ETV Bharat / state

रायबरेली और सीतापुर रोड से अगले तीन माह में जुड़ जाएगा लखनऊ Outer Ring Road

लखनऊ का आउटर रिंग रोड 2024 में पूरी तरह तैयार हो जाएगा. अभी कुल 26 किलोमीटर के दायरे में वाहन आउटर रिंग रोड (Outer Ring Road) पर दौड़ रहे हैं. जिसका निर्माण पूरे राजधानी में 104 किलोमीटर के दायरे किया जा रहा है.

Etv Bharat
Outer Ring Road
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 2:09 PM IST

लखनऊः राजधानी का आउटर रिंग रोड (Outer Ring Road) अगले 3 महीने में सीतापुर रोड और रायबरेली रोड से जुड जाएगा. अभी तक यह सड़क राजधानी के कुर्सी रोड से सुल्तापुर रोड तक जुड़ा हुआ है. इससे लाखों लोगों को लाभ मिलेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि 2024 में आउटर रिंग रोड पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा. लखनऊ के 104 किलोमीटर के दायरे में इस सड़क पर वाहन दौड़ेंगे. जो अभी तकिया आउटर रिंग रोड गोसाईगंज से फैजाबाद रोड तक और फैजाबाद रोड से कुर्सी रोड तक जुड़ा हुआ है.

जानकारी के अनुसार आउटर रिंग रोड प्रोजेक्ट साल 2016 में शुरू किया गया था. हालांकि तब इसके निर्माण को पूरा करने का लक्ष्य 2022 रखा गया था. 104 किलोमीटर के इस प्रोजेक्ट के लिए 5000 करोड़ रुपये का बजट तय था.

आउटर रिंग रोड अयोध्या रोड से शुरू होकर कुर्सी रोड, सीतापुर रोड, हरदोई रोड, कानपुर रोड, रायबरेली रोड, सुल्तानपुर रोड से होते हुए वापस अयोध्या रोड में मिलेगा. इसके साथ ही लखनऊ में देश के किसी भी कोने से आने वाले वाहनों को दूसरे जिले में जाने के लिए लखनऊ में प्रवेश करने की आवश्यक्ता नहीं होगी. वे शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर ही इस आउटर रिंग रोड के सहारे अपने गंतव्य की ओर बड़ी आसानी से जास सकेंगे.

ये भी पढ़ें- खाने को लेकर रोने वाले सिपाही का आरोप, अधिकारी कर रहे पागल घोषित करने की साजिश

एनएचएआई ने 94 किलोमीटर में से अब तक केवल 80 किलोमीटर निर्माण कर सका है. जिस पर केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने अपने लखनऊ दौरे के दौरान लताड़ भी लगाई थी और उन्होंने कहा था कि उम्मीद की जा रही है कि अब तेजी से निर्माण होगा. सांसद राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि एनएचएआई के अफसरों को कहा गया है कि वह तेजी से काम करें. ताकि समय पर या प्रोजेक्ट पूरा हो सके. बढ़ती महंगाई को लेकर कुछ बजट बढ़ा है जो कि निर्माण से पहले ही क्लाॅज में शामिल था. अगले 3 महीने में इटौंजा के पास सीतापुर रोड पर दूसरी ओर पीजीआई से आगे आउटर रिंग रोड जुड़ जाएगा. जिस से रोजाना करीब डेढ़ लाख वाहन लखनऊ शहर के भीतर कम हो जाएंगे. 2024 जनवरी माह तक पूरे 104 किलोमीटर पर आउटर रिंग रोड बन जाएगा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः राजधानी का आउटर रिंग रोड (Outer Ring Road) अगले 3 महीने में सीतापुर रोड और रायबरेली रोड से जुड जाएगा. अभी तक यह सड़क राजधानी के कुर्सी रोड से सुल्तापुर रोड तक जुड़ा हुआ है. इससे लाखों लोगों को लाभ मिलेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि 2024 में आउटर रिंग रोड पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा. लखनऊ के 104 किलोमीटर के दायरे में इस सड़क पर वाहन दौड़ेंगे. जो अभी तकिया आउटर रिंग रोड गोसाईगंज से फैजाबाद रोड तक और फैजाबाद रोड से कुर्सी रोड तक जुड़ा हुआ है.

जानकारी के अनुसार आउटर रिंग रोड प्रोजेक्ट साल 2016 में शुरू किया गया था. हालांकि तब इसके निर्माण को पूरा करने का लक्ष्य 2022 रखा गया था. 104 किलोमीटर के इस प्रोजेक्ट के लिए 5000 करोड़ रुपये का बजट तय था.

आउटर रिंग रोड अयोध्या रोड से शुरू होकर कुर्सी रोड, सीतापुर रोड, हरदोई रोड, कानपुर रोड, रायबरेली रोड, सुल्तानपुर रोड से होते हुए वापस अयोध्या रोड में मिलेगा. इसके साथ ही लखनऊ में देश के किसी भी कोने से आने वाले वाहनों को दूसरे जिले में जाने के लिए लखनऊ में प्रवेश करने की आवश्यक्ता नहीं होगी. वे शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर ही इस आउटर रिंग रोड के सहारे अपने गंतव्य की ओर बड़ी आसानी से जास सकेंगे.

ये भी पढ़ें- खाने को लेकर रोने वाले सिपाही का आरोप, अधिकारी कर रहे पागल घोषित करने की साजिश

एनएचएआई ने 94 किलोमीटर में से अब तक केवल 80 किलोमीटर निर्माण कर सका है. जिस पर केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने अपने लखनऊ दौरे के दौरान लताड़ भी लगाई थी और उन्होंने कहा था कि उम्मीद की जा रही है कि अब तेजी से निर्माण होगा. सांसद राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि एनएचएआई के अफसरों को कहा गया है कि वह तेजी से काम करें. ताकि समय पर या प्रोजेक्ट पूरा हो सके. बढ़ती महंगाई को लेकर कुछ बजट बढ़ा है जो कि निर्माण से पहले ही क्लाॅज में शामिल था. अगले 3 महीने में इटौंजा के पास सीतापुर रोड पर दूसरी ओर पीजीआई से आगे आउटर रिंग रोड जुड़ जाएगा. जिस से रोजाना करीब डेढ़ लाख वाहन लखनऊ शहर के भीतर कम हो जाएंगे. 2024 जनवरी माह तक पूरे 104 किलोमीटर पर आउटर रिंग रोड बन जाएगा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.