ETV Bharat / state

लखनऊ: रेलवे ने इन ट्रेनों के यात्रियों से वसूला सबसे ज्यादा जुर्माना

मण्डल रेल प्रबंधक डॉ. मोनिका अग्निहोत्री के आदेश पर विशेष अभियान चलाकर फर्जीवाड़े के खिलाफ कार्रवाई की गई. जिसमें अब तक के भारतीय रेलवे के किसी भी मण्डल के मामले में पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल ने सितंबर में सबसे अधिक 3700 यात्रियों से 3206500 रुपये यात्री किराए और अर्थदंड के रूप में वसूल किए.

etv bharat
भारतीय रेल.
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 2:54 AM IST

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे ने सितंबर में सबसे ज्यादा अनियमितता वाले यात्रियों को पकड़कर उनसे जुर्माना व किराया वसूल किया है. पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल ने सितंबर में तत्काल टिकटों, वरिष्ठ नागरिक, टिकटों के ट्रांसफ़र के खेल में कई अनियमितताओं को लेकर 02553/ 54,09039/40, 09037/38,02541/42, 01015/16, 02555/56, 02565/6, 04673/74, 02591/92 और 02533/34 गाड़ियों में कई यात्रियों को पकड़ा है.

मण्डल रेल प्रबंधक डॉ. मोनिका अग्निहोत्री के आदेश पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अम्बर प्रताप सिंह के निर्देश पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक एसके संखवार के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाकर फर्जीवाड़े के खिलाफ कार्रवाई की गई. जिसमें अब तक के भारतीय रेलवे के किसी भी मण्डल के मामले में पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल ने सितंबर में सबसे अधिक 3700 यात्रियों से 32,06,500 रुपये यात्री किराए और अर्थदंड के रूप में वसूल किए. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच कराई गई. गाड़ी संख्या 09038 और 02533 की टिकट जांच में सबसे अधिक अनियमित केस मिले और सबसे अधिक रेल राजस्व की प्राप्ति हुई.

दो जोड़ी ट्रेनों के समय में परिवर्तन
आगामी 11 अक्टूबर से 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी परिवर्तित समयानुसार ऐशबाग स्टेशन 19.55 बजे पहुंचकर 20.05 बजे छूटेगी और कानपुर सेन्ट्रल 21.35 बजे पहुंचकर 21.40 बजे छूटेगी. 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन विशेष गाड़ी परिवर्तित समयानुसार कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन 18.25 बजे पहुंचकर 18.30 बजे छूटेगी और ऐशबाग स्टेशन 19.40 बजे पहुंचकर 19.50 बजे छूटेगी. 02563 सहरसा-नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी परिवर्तित समयानुसार ऐशबाग स्टेशन 20.15 बजे पहुंचकर 20.25 बजे छूटेगी. 02564 नई दिल्ली-सहरसा क्लोन विशेष गाड़ी परिवर्तित समयानुसार ऐशबाग स्टेशन 01.25 बजे पहुंचकर 01.35 बजे छूटेगी.

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे ने सितंबर में सबसे ज्यादा अनियमितता वाले यात्रियों को पकड़कर उनसे जुर्माना व किराया वसूल किया है. पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल ने सितंबर में तत्काल टिकटों, वरिष्ठ नागरिक, टिकटों के ट्रांसफ़र के खेल में कई अनियमितताओं को लेकर 02553/ 54,09039/40, 09037/38,02541/42, 01015/16, 02555/56, 02565/6, 04673/74, 02591/92 और 02533/34 गाड़ियों में कई यात्रियों को पकड़ा है.

मण्डल रेल प्रबंधक डॉ. मोनिका अग्निहोत्री के आदेश पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अम्बर प्रताप सिंह के निर्देश पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक एसके संखवार के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाकर फर्जीवाड़े के खिलाफ कार्रवाई की गई. जिसमें अब तक के भारतीय रेलवे के किसी भी मण्डल के मामले में पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल ने सितंबर में सबसे अधिक 3700 यात्रियों से 32,06,500 रुपये यात्री किराए और अर्थदंड के रूप में वसूल किए. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच कराई गई. गाड़ी संख्या 09038 और 02533 की टिकट जांच में सबसे अधिक अनियमित केस मिले और सबसे अधिक रेल राजस्व की प्राप्ति हुई.

दो जोड़ी ट्रेनों के समय में परिवर्तन
आगामी 11 अक्टूबर से 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी परिवर्तित समयानुसार ऐशबाग स्टेशन 19.55 बजे पहुंचकर 20.05 बजे छूटेगी और कानपुर सेन्ट्रल 21.35 बजे पहुंचकर 21.40 बजे छूटेगी. 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन विशेष गाड़ी परिवर्तित समयानुसार कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन 18.25 बजे पहुंचकर 18.30 बजे छूटेगी और ऐशबाग स्टेशन 19.40 बजे पहुंचकर 19.50 बजे छूटेगी. 02563 सहरसा-नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी परिवर्तित समयानुसार ऐशबाग स्टेशन 20.15 बजे पहुंचकर 20.25 बजे छूटेगी. 02564 नई दिल्ली-सहरसा क्लोन विशेष गाड़ी परिवर्तित समयानुसार ऐशबाग स्टेशन 01.25 बजे पहुंचकर 01.35 बजे छूटेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.