लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 16 मार्च से मौसम में परिवर्तन हुआ है और ज्यादातर जिलों में बादलों की आवाजाही जारी है. कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश भी हुई है. बादलों की आवाजाही व छिटपुट बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है. पिछले चार-पांच दिनों से पड़ रही गर्मी से राहत मिली है. मौसम विज्ञान विभाग ने 16 मार्च से लेकर 21 मार्च तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने, 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने तथा आइसोलेटेड स्थानों पर ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की है. जिसका असर गुरुवार से शुरू हो गया. प्रदेश के इलाकों में बूंदाबांदी होने के साथ ही बादलों ने डेरा जमाया हुआ है.
वहीं मार्च में हुए मौसम परिवर्तन के कारण ओलावृष्टि की संभावनाओं को देखते हुए किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं. किसान अपनी फसल बर्बाद होने की आशंका से चिंतित नजर आ रहे हैं. तेज बारिश तथा आंधी चलने से खेतों में खड़ी फसलें गिरने के साथ ही ओलावृष्टि होने से फसल बर्बाद हो सकती है. आम के किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है, क्योंकि आम की फसलों में बौर लग चुके हैं. तेज बारिश और ओलावृष्टि से काफी नुकसान की संभावना है.
बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी : 17 मार्च को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, हापुर, अमरोहा, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, बरेली, संभल, पीलीभीत जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश होने के साथ ही उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होगी तथा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलने के साथ ही ओलावृष्टि होने की भी चेतावनी जारी की गई है. गुरुवार को उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ समेत हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, वाराणसी, प्रयागराज तथा बरेली जिलों में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई.
प्रमुख शहरों का तापमान : राजधानी लखनऊ में गुरुवार दोपहर के समय बादलों की आवाजाही शुरू हुई. कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई. बादलों की आवाजाही और हल्की बूंदाबांदी से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में भी आगामी 3 दिनों तक बारिश होने के साथ ही तेज रफ्तार हवाएं चलेंगी. बूंदाबांदी व तेज हवा चलने के कारण अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है. बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. गुरुवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस है. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में बादल छाए रहेंगे. गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 30 व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जो सामान्य है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. आगरा में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 5 दिन तक मौसम परिवर्तित रहेगा. इस दौरान उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने के साथ ही तेज रफ्तार हवा चलेंगी. कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है. 21 मार्च के बाद मौसम पुनः सामान्य होगा. 16 से लेकर 21 मार्च तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की कमी दर्ज की जाएगी. 21 मार्च के बाद फिर से न्यूनतम व अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी.
यह भी पढ़ें : IPL के आगाज से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ डीएम ने की बैठक
यूपी के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, इस दिन से बदलेगा मौसम - उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ
उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण अगले पांच दिनों तक मौसम बदला रहेगी. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 21 मार्च तक गरज चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलेंगी. इसके अलावा आइसोलेटेड स्थानों पर ओलावृष्टि होने के आसार हैं.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 16 मार्च से मौसम में परिवर्तन हुआ है और ज्यादातर जिलों में बादलों की आवाजाही जारी है. कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश भी हुई है. बादलों की आवाजाही व छिटपुट बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है. पिछले चार-पांच दिनों से पड़ रही गर्मी से राहत मिली है. मौसम विज्ञान विभाग ने 16 मार्च से लेकर 21 मार्च तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने, 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने तथा आइसोलेटेड स्थानों पर ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की है. जिसका असर गुरुवार से शुरू हो गया. प्रदेश के इलाकों में बूंदाबांदी होने के साथ ही बादलों ने डेरा जमाया हुआ है.
वहीं मार्च में हुए मौसम परिवर्तन के कारण ओलावृष्टि की संभावनाओं को देखते हुए किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं. किसान अपनी फसल बर्बाद होने की आशंका से चिंतित नजर आ रहे हैं. तेज बारिश तथा आंधी चलने से खेतों में खड़ी फसलें गिरने के साथ ही ओलावृष्टि होने से फसल बर्बाद हो सकती है. आम के किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है, क्योंकि आम की फसलों में बौर लग चुके हैं. तेज बारिश और ओलावृष्टि से काफी नुकसान की संभावना है.
बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी : 17 मार्च को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, हापुर, अमरोहा, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, बरेली, संभल, पीलीभीत जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश होने के साथ ही उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होगी तथा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलने के साथ ही ओलावृष्टि होने की भी चेतावनी जारी की गई है. गुरुवार को उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ समेत हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, वाराणसी, प्रयागराज तथा बरेली जिलों में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई.
प्रमुख शहरों का तापमान : राजधानी लखनऊ में गुरुवार दोपहर के समय बादलों की आवाजाही शुरू हुई. कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई. बादलों की आवाजाही और हल्की बूंदाबांदी से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में भी आगामी 3 दिनों तक बारिश होने के साथ ही तेज रफ्तार हवाएं चलेंगी. बूंदाबांदी व तेज हवा चलने के कारण अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है. बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. गुरुवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस है. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में बादल छाए रहेंगे. गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 30 व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जो सामान्य है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. आगरा में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 5 दिन तक मौसम परिवर्तित रहेगा. इस दौरान उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने के साथ ही तेज रफ्तार हवा चलेंगी. कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है. 21 मार्च के बाद मौसम पुनः सामान्य होगा. 16 से लेकर 21 मार्च तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की कमी दर्ज की जाएगी. 21 मार्च के बाद फिर से न्यूनतम व अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी.
यह भी पढ़ें : IPL के आगाज से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ डीएम ने की बैठक