लखनऊ : शहर में हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई और दूसरे हादसे में घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. पहले मामले में गोसाईगंज थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर एक मजदूर की मौत हो गई और दूसरे मामले में रकाबगंज पुल के पास एक ट्रक बैक करते समय सड़क किनारे सो रहा व्यक्ति घायल हो गया. जिसको स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
गोसाईगंज में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर मजदूर ऋषिकुमार (25) की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक गोसाईगंज के मेडई का पुरवा निवासी ऋषिकुमार बीती रात गोसाईगंज से पैदल अपने घर जा रहा था. सुल्तानपुर हाइवे पर कोतवाली के पास किसी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ऋषि कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गोसाईंगंज थाना प्रभारी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. पुलिस आगे की कार्यवाही में लगी हुई है.
ट्रक की चपेट में आकर युवक घायल
लखनऊ के वजीरगंज थाना अंतर्गत रकाबगंज पुल के पास एक ट्रक बैक करते समय सड़क किनारे सो रहा एक व्यक्ति घायल हो गया. आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक घायल व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है. वह मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा है. जिसके कारण अपने बारे में कुछ बता नहीं पा रहा है.