ETV Bharat / state

लखनऊ में भाजपा नेता ने लगाया सपा से निर्वाचित चेयरमैन का पोस्टर, थाने में दी गई तहरीर

लखनऊ के बख्शी का तालाब (बीकेटी) में भाजपा का राजनीतिक प्रोपेगैंडा सामने आया है. सपा से नवनिर्वाचित चेयरमैन गणेश रावत ने एक भाजपा नेता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस बाबत उन्होंने बीकेटी थाने में तहरीर भी दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 19, 2023, 4:44 PM IST

लखनऊ में भाजपा नेता ने लगाया सपा से निर्वाचित चेयरमैन का पोस्टर, थाने में दी गई तहरीर

लखनऊ : लखनऊ से सपा से नवनिर्वाचित चेयरमैन का बीजेपी नेताओं के साथ पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सपा के चेयरमैन ने बीकेटी थाने में बीजेपी कार्यकर्ता के खिलाफ लिखित तहरीर दी है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन की शुरू. आरोप है कि एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पोस्टर में बीकेटी से सपा के नवनिर्वाचित चेयरमैन गणेश रावत की फोटो भाजपा के विधायक अन्य नेताओं के साथ लगाई गई है. विवादित पोस्टर वायरल होने के बाद जब इसकी जानकारी नवनिर्वाचित चेयरमैन गणेश रावत को हुई तो वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ बीकेटी थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दी.


चेयरमैन गणेश रावत ने बताया कि कई बीजेपी नेताओं के साथ पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करके सुनियोजित तरीके से उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. जो पोस्टर वायरल हुआ है वह बीजेपी के एक मंडल महामंत्री हैं, जिनके द्वारा यह कार्य किया गया है. उन्होंने कहा कि जबसे मैं चुनाव जीता हूं तब से बीजेपी के कई लोग मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और हम लोग विचलित नहीं होते हैं. मुझे जब सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई कि मेरा बीजेपी नेताओं के साथ पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया पर डाला गया है. इसके बाद बीकेटी थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत की है.

हमारा पुलिस से यही कहना है कि जो लोग इस तरह से साजिश कर रहे हैं उनका पर्दाफाश किया जाए. क्योंकि इसमें एक कार्यकर्ता नहीं बल्कि कई सारे लोग हैं जो मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. इस मामले पर बीकेटी थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि नवनिर्वाचित चेयरमैन गणेश रावत की तरफ से हुए पोस्टर वायरल को लेकर बीकेटी थाने में तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : एलएचबी रेक में बदलकर चलाई जाएंगी बरौनी एक्सप्रेस, जबलपुर-लखनऊ एक्सप्रेस

लखनऊ में भाजपा नेता ने लगाया सपा से निर्वाचित चेयरमैन का पोस्टर, थाने में दी गई तहरीर

लखनऊ : लखनऊ से सपा से नवनिर्वाचित चेयरमैन का बीजेपी नेताओं के साथ पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सपा के चेयरमैन ने बीकेटी थाने में बीजेपी कार्यकर्ता के खिलाफ लिखित तहरीर दी है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन की शुरू. आरोप है कि एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पोस्टर में बीकेटी से सपा के नवनिर्वाचित चेयरमैन गणेश रावत की फोटो भाजपा के विधायक अन्य नेताओं के साथ लगाई गई है. विवादित पोस्टर वायरल होने के बाद जब इसकी जानकारी नवनिर्वाचित चेयरमैन गणेश रावत को हुई तो वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ बीकेटी थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दी.


चेयरमैन गणेश रावत ने बताया कि कई बीजेपी नेताओं के साथ पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करके सुनियोजित तरीके से उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. जो पोस्टर वायरल हुआ है वह बीजेपी के एक मंडल महामंत्री हैं, जिनके द्वारा यह कार्य किया गया है. उन्होंने कहा कि जबसे मैं चुनाव जीता हूं तब से बीजेपी के कई लोग मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और हम लोग विचलित नहीं होते हैं. मुझे जब सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई कि मेरा बीजेपी नेताओं के साथ पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया पर डाला गया है. इसके बाद बीकेटी थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत की है.

हमारा पुलिस से यही कहना है कि जो लोग इस तरह से साजिश कर रहे हैं उनका पर्दाफाश किया जाए. क्योंकि इसमें एक कार्यकर्ता नहीं बल्कि कई सारे लोग हैं जो मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. इस मामले पर बीकेटी थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि नवनिर्वाचित चेयरमैन गणेश रावत की तरफ से हुए पोस्टर वायरल को लेकर बीकेटी थाने में तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : एलएचबी रेक में बदलकर चलाई जाएंगी बरौनी एक्सप्रेस, जबलपुर-लखनऊ एक्सप्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.