लखनऊ : उत्तर प्रदेश में दक्षिणी पश्चिमी मानसून सक्रिय है, जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो इस बार अभी झमाझम बारिश नहीं हुई है, जिसकी वजह से पूरे यूपी के कई जिलों में उमस भरी गर्मी जारी है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को अभी भी जोरदार मानसून का इंतजार है.
इन जिलों में हुई बारिश : मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में 4.8, सोनभद्र में 9, आगरा में 12, अलीगढ़ में 6, बदायूं में 6, बागपत में 15, बुलंदशहर में 24, एटा 12, फैजाबाद में 17, हमीरपुर में 17, हापुड़ मे 10, जालौन में 20, झांसी में 13, कासगंज में 12, ललितपुर में 52, मेरठ में 24, मुजफ्फरनगर में 8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं पिछले 24 घंटों में ललितपुर में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई जहां अनुमान बारिश 6.5 मिली मीटर के सापेक्ष 51.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो कि 69% अधिक है.
गरज चमक के साथ हल्की बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर के आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ : राजधानी में मंगलवार को मुख्यतः आसमान साफ रहा, बीच-बीच में बादलों की आवाजाही जारी रही, लेकिन लखनऊवासियों के बारिश का इंतजार मंगलवार को भी खत्म नहीं हुआ. बादल आए और चले गए बारिश नहीं हुई. तेज धूप व उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे. बिजली की आवाजाही ने गर्मी की और बढ़ा दिया. मंगलवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 37 व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
यह भी पढ़ें : आगरा में विंग कमांडर का वाई-फाई और मोबाइल नंबर हैक करके मांगे 70 लाख, रुपये न मिलने पर किया बदनाम
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'बुधवार को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. आगामी पांच दिनों तक उत्तर प्रदेश में कहीं हल्की व कहीं भारी बारिश जारी रहेगी, वहीं अधिकतम व न्यूनतम तापमान मे आगामी 5 दिनों तक ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है.'
यह भी पढ़ें : सिलीगुड़ी में सांप के तेल, हिरण की खाल व सींग की तस्करी करते दो गिरफ्तार, बाजार में कीमत 1 करोड़ रुपये