ETV Bharat / state

Lucknow Crime News : डॉक्टर बनाने का सपना दिखा कर ठगी करने वाला जालसाज गिरफ्तार - लखनऊ क्राइम न्यूज

राजधानी की विभूतिखंड पुलिस (Lucknow Crime News) ने डॉक्टर बनाने का सपना दिखा कर करोड़ों की ठगी करने वाले जालसाज को गिरप्तार किया है. जालसाज कोचिंग सेंटर खोल कर नीट की परीक्षा में कम नंबर पाने वाले अभ्यर्थियों को ढूंढते थे और फिर एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर लाखों रुपये वसूल लेते थे.

म
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 11:05 PM IST

लखनऊ : डॉक्टर बनाने का सपना दिखा कर करोड़ों की ठगी करने वाले जालसाज को राजधानी की विभूतिखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जालसाज कोचिंग सेंटर खोल कर नीट की परीक्षा में कम नंबर पाने वाले अभ्यर्थियों को ढूंढते थे और फिर एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर लाखों रुपये वसूल लेते थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.

एडीसीपी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि बीते दिनों कई थानों में अलग अलग राज्यों व जिलों के पीड़ितों ने शिकायत की थी कि उनके बच्चों ने एमबीबीएस में दाखिला लेने के लिए नीट की परीक्षा दी थी, लेकिन नंबर न पाने के कारण कॉलेज नहीं अलॉट हो रहे थे. ऐसे में उन्होंने विभूतिखंड स्थित करियर जंक्शन नाम की कोचिंग चलाने वाले आशुतोष सिंह से संपर्क किया था. जिन्होंने एमबीबीएस कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर लाखों रुपये वसूल लिए, लेकिन दाखिला नहीं करवा पाए. पीड़ितों ने आरोप लगाया था कि पैसे वापस मांगने पर कोचिंग संचालक धमकी भी देते थे.

एडीसीपी ने बताया कि लोगों की शिकायत पर एक टीम गठित कर करियर जंक्शन संचालक आशुतोष सिंह को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपी आशुतोष ने बताया कि वो और उनके साथी पहले नीट में एग्जाम देने वाले छात्रों की लिस्ट बनाते थे और फिर वे नंबर कम आने के बावजूद नीट क्वालीफाई करने वाले छात्रों से संपर्क करते थे और उन्हें अच्छे कॉलेज में एमबीबीएस में दाखिला कराने का झांसा देकर पैसे वसूलते थे. जब एडमिशन न होने पर अभ्यर्थी पैसे मांगते थे तो ऑफिस बंद कर फरार हो जाते थे. एडीसीपी ने बताया फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : Honor killing In Baghpat: लड़के से फोन पर बात करते देख पिता ने बेटी की हत्या कर शव नदी में फेंका

लखनऊ : डॉक्टर बनाने का सपना दिखा कर करोड़ों की ठगी करने वाले जालसाज को राजधानी की विभूतिखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जालसाज कोचिंग सेंटर खोल कर नीट की परीक्षा में कम नंबर पाने वाले अभ्यर्थियों को ढूंढते थे और फिर एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर लाखों रुपये वसूल लेते थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.

एडीसीपी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि बीते दिनों कई थानों में अलग अलग राज्यों व जिलों के पीड़ितों ने शिकायत की थी कि उनके बच्चों ने एमबीबीएस में दाखिला लेने के लिए नीट की परीक्षा दी थी, लेकिन नंबर न पाने के कारण कॉलेज नहीं अलॉट हो रहे थे. ऐसे में उन्होंने विभूतिखंड स्थित करियर जंक्शन नाम की कोचिंग चलाने वाले आशुतोष सिंह से संपर्क किया था. जिन्होंने एमबीबीएस कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर लाखों रुपये वसूल लिए, लेकिन दाखिला नहीं करवा पाए. पीड़ितों ने आरोप लगाया था कि पैसे वापस मांगने पर कोचिंग संचालक धमकी भी देते थे.

एडीसीपी ने बताया कि लोगों की शिकायत पर एक टीम गठित कर करियर जंक्शन संचालक आशुतोष सिंह को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपी आशुतोष ने बताया कि वो और उनके साथी पहले नीट में एग्जाम देने वाले छात्रों की लिस्ट बनाते थे और फिर वे नंबर कम आने के बावजूद नीट क्वालीफाई करने वाले छात्रों से संपर्क करते थे और उन्हें अच्छे कॉलेज में एमबीबीएस में दाखिला कराने का झांसा देकर पैसे वसूलते थे. जब एडमिशन न होने पर अभ्यर्थी पैसे मांगते थे तो ऑफिस बंद कर फरार हो जाते थे. एडीसीपी ने बताया फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : Honor killing In Baghpat: लड़के से फोन पर बात करते देख पिता ने बेटी की हत्या कर शव नदी में फेंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.