लखनऊ : राजधानी में रविवार को ई रिक्शा चालक को टक्कर मारने के बाद खिड़की पर लटकाकर गाड़ी दौड़ाने वाले गाड़ी की पहचान (UP32DV 8008) बिल्डर और व्यापारी गोपाल अग्रवाल के नाम पर रजिस्ट्रेशन है. पुलिस ने बताया कि बिल्डर का चालक गाड़ी लेकर निकला था. रिक्शा चालक की मौत पर पुलिस ने चालक के ऊपर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई है. वहीं सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को भी बरामद कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक सीतापुर निवासी जीतू हजरतगंज इलाके में रिक्शा चलाता था. शनिवार देापहर करीब एक बजे वह रिक्शा लेकर बेगम हजरत महल पार्क के पास खड़े होकर सवारी का इंतजार कर रहा था. पूरी वारदात स्वास्थ्य भवन चौराहे से परिवर्तन चौक पास की है. इस बीच तेज रफ्तार फार्च्यूनर ने रिक्शा चालक को टक्कर मार दी. इसके बाद चालक को खिड़की पर लटकाकर करीब 100 मीटर तक गाड़ी दौड़ाया था. इसके बाद चीख पुकार सुनकर लोग दौड़े, लेकिन इसी बीच आरोपित भाग गया.
डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि हजरतगंज में रविवार के दिन एक घटना सामने आई जिसमे एक फॉर्च्यूनर कार के चालक द्वारा एक व्यक्ति को घसीटा गया. घसीटने के बाद उसी व्यक्ति को गाड़ी से कुचल दिया गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. परिजनों की तहरीर पर चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फॉर्च्यूनर कार को बरामद कर लिया गया है. आरोपी चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें तलाश में लगी हुई हैं.
यह भी पढ़ें : Prabhat Gupta Murder Case में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के खिलाफ अपील पर फैसला सुरक्षित
Lucknow News : ई रिक्शा चालक को रौंदने वाली फॉर्च्यूनर बरामद, चालक की तलाश में जुटी पुलिस - हजरतगंज लखनऊ
हजरतगंज में ई रिक्शा चालक (Lucknow News) को रौंदने वाली एसयूवी कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है. बरामद कार एक बिल्डर और व्यापारी के नाम है. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश कर रही है.
![Lucknow News : ई रिक्शा चालक को रौंदने वाली फॉर्च्यूनर बरामद, चालक की तलाश में जुटी पुलिस c](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17815057-thumbnail-4x3-asdcp.jpg?imwidth=3840)
लखनऊ : राजधानी में रविवार को ई रिक्शा चालक को टक्कर मारने के बाद खिड़की पर लटकाकर गाड़ी दौड़ाने वाले गाड़ी की पहचान (UP32DV 8008) बिल्डर और व्यापारी गोपाल अग्रवाल के नाम पर रजिस्ट्रेशन है. पुलिस ने बताया कि बिल्डर का चालक गाड़ी लेकर निकला था. रिक्शा चालक की मौत पर पुलिस ने चालक के ऊपर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई है. वहीं सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को भी बरामद कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक सीतापुर निवासी जीतू हजरतगंज इलाके में रिक्शा चलाता था. शनिवार देापहर करीब एक बजे वह रिक्शा लेकर बेगम हजरत महल पार्क के पास खड़े होकर सवारी का इंतजार कर रहा था. पूरी वारदात स्वास्थ्य भवन चौराहे से परिवर्तन चौक पास की है. इस बीच तेज रफ्तार फार्च्यूनर ने रिक्शा चालक को टक्कर मार दी. इसके बाद चालक को खिड़की पर लटकाकर करीब 100 मीटर तक गाड़ी दौड़ाया था. इसके बाद चीख पुकार सुनकर लोग दौड़े, लेकिन इसी बीच आरोपित भाग गया.
डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि हजरतगंज में रविवार के दिन एक घटना सामने आई जिसमे एक फॉर्च्यूनर कार के चालक द्वारा एक व्यक्ति को घसीटा गया. घसीटने के बाद उसी व्यक्ति को गाड़ी से कुचल दिया गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. परिजनों की तहरीर पर चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फॉर्च्यूनर कार को बरामद कर लिया गया है. आरोपी चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें तलाश में लगी हुई हैं.
यह भी पढ़ें : Prabhat Gupta Murder Case में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के खिलाफ अपील पर फैसला सुरक्षित