लखनऊ: राजधानी लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने शवों को नदियों में प्रवाहित करने से रोकने के लिए समिति का गठन किया है. इसके साथ ही उन्होंने ऑनलाइन बैठक कर जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही निगरानी करने एवं व्यवस्था बनाने के लिए निर्देशित किया.
कमेटी में ये लोग हैं शामिल
महापौर ने गोमती में शव प्रवाहित करने से रोकने के लिए 16 सदस्यीय समिति की घोषणा की है. इस कमेटी की अध्यक्ष खुद महापौर संयुक्ता भाटिया हैं. इसके साथ ही नगर आयुक्त को कमेटी का संयोजक, सचिव रजनीश गुप्ता को उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा महेश वर्मा (मुख्य अभियंता सिविल), राम नगीना त्रिपाठी (मुख्य अभियंता,वि.यां.), डॉ. सुनील रावत (नगर स्वास्थ्य अधिकारी), शिवपाल सवारियां, अन्नू मिश्रा, पृथ्वी गुप्ता, रेखा रोशनी, रानी कन्नौजिया, सादिया रफीक, नीरज यादव, वीना रावत, मिथलेश चौहान, मनोज अवस्थी को सदस्य के रूप में नामित किया गया है.
विधानसभा वार चलेगा जागरूकता अभियान
महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि किसी का शव नदी में प्रवाहित न किया जाए इसके लिए हर विधानसभा और जोन वार जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, ताकि जनता को यह जानकारी में रहे कि कोरोना संक्रमितों के शवों की अंत्येष्टि नगर निगम द्वारा निःशुल्क कराई जा रही है. लकड़ी का शुल्क भी नगर निगम स्वयं वहन कर रहा है.
छोटे श्मशान घाटों पर भी तैनात होंगे कर्मचारी
महापौर संयुक्ता भाटिया ने राजधानी लखनऊ के छोटे श्मशान घाटों पर भी नगर निगम के कर्मचारियों को तैनात करने का निर्देश दिया है. जिससे अपने परिजनों का अंतिम संस्कार कराने के लिए आने वाले लोगों को किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े.