लखनऊ: जिले में अब हाउस टैक्स की जानकारी कागज पर नहीं बल्कि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दी जाएगी. नगर निगम प्रशासन की तरफ से इसकी शुरुआत की गई है. इसके लिए प्रशासन की तरफ से क्षेत्र स्तर पर CUG नंबर भी जारी किए जा चुके हैं. करीब 3 लाख से ज्यादा भवन स्वामियों को उनके मोबाइल नम्बरों पर जानकारी दी जा चुकी है.
मोबाइल पर बकाया बिल के भेजे जाएंगे SMS
नगर निगम मुख्यालय की तरफ से भवन स्वामियों से व्यक्तिगत संपर्क और पर्यावरण के संरक्षण के लिए ये नई शुरूआत की गई है. नगर निगम के रिकॉर्ड्स में दर्ज इन भवन स्वामियों को अब उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर बकाया बिलों की जानकारी SMS के माध्यम से दी जाएगी. 5.57 लाख भवन नगर निगम के रिकॉर्ड्स में दर्ज हैं. अभी तक प्रशासन की तरफ से 3.40 लाख भवन स्वामियों के मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड किये गए हैं जबकि 2.17 लाख भवन स्वामियों के मोबाइल नम्बर अपडेट न होने के कारण उनको बकाया बिलों की चिट्ठी भेजी जाएगी. साथ ही उनके भी मोबाइल नम्बरों को रजिस्टर किए जाने की कार्रवाई जल्द से जल्द की जा रही है.
ऑनलाइन हाउस टैक्स जमा करने के लिए CUG नम्बर हुए जारी
ऑनलाइन हाउस टैक्स जमा करने में सहायता करने व भवन स्वामियों के मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए प्रशासन की तरफ से सीयूजी नंबर जारी किए गए हैं. उपभोक्ताओं की समस्याओं को दूर करने के लिए नगर निगम प्रशासन आठ जोनों में काम कर रहा है.