लखनऊः लखनऊ नगर निगम अपनी उपलब्धियों की तीसरी वर्षगांठ शनिवार को मनाएगा. इस कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन भी शामिल होंगे. कार्यक्रम में नगर निगम अपनी तीन वर्ष की उपलब्धियां गिनाएगा. साथ ही जनपद को स्वच्छ सर्वेच्छण की लिस्ट में पहले स्थान पर लाने के लिए जनता को भी जागरुक किया जाएगा.
कार्यक्रम में लखनऊ के विधायक भी होंगे शामिल
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि नगर निगम ने तीन वर्ष में जो उपलब्धियां हासिल की उन उपलब्धियों को गिनाया जाएगा. इसके साथ ही जनपद को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में पहली रैंकिंग में लाने के लिए राजधानी की जनता को जागरूक किया जाएगा. ताकि इस स्वच्छता सर्वेक्षण में पहला स्थान हासिल हो सके. इस कार्यक्रम में विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, महिला कल्याण मंत्री स्वाति सिंह सहित लखनऊ के सभी विधायक भी शामिल होंगे.
कूड़ा कलेक्शन करने वालों को मिलेगा प्रोत्साहन
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने राजधानी में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाले 350 वाहन चालकों को संबोधित करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया. नगर आयुक्त ने डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य करने वाले वाहन चालकों से अपने क्षेत्र में 1000 घरों से कूड़ा कलेक्शन का कार्य करने का निर्देश दिया. प्रतिदिन 1000 घरों से कूड़ा कलेक्शन का कार्य पूरा करने वाले वाहन चालकों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 1500 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा.