लखनऊः लखनऊ नगर निगम की टीम ने शहर के 600 मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च को सैनिटाइज किया है. इस अभियान में मुख्य रूप से पंचमुखी हनुमान मंदिर, श्री शनिदेव मंदिर, बुद्धेश्वर मंदिर, कोनेश्वर मंदिर, मरी माता मंदिर, काली मंदिर के साथ शाहनजफ इमामबाड़ा, क्राइस्टचर्च, दादा मियां मजार, खजूर वाली मस्जिद, रहमानी मस्जिद, तकिया वाली मस्जिद हुसैनगंज और गुरुद्वारा सिंगार नगर में अभियान चलाया गया है. इस कार्य में 10 ट्रैक्टर माउंटेड टैंकर के साथ-साथ 85 हैंडहेल्ड डिवाइस स्प्रे मशीनों का इस्तेमाल किया गया.
अवैध अतिक्रमण पर भी हुई कार्रवाई
ये अभियान तीन जोनों में चलाया गया है. इसके साथ ही अवैध अतिक्रमण पर भी बुलडोजर चलाया गया. नगर निगम ने शहर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया. जिसमें फैजाबाद रोड के बादशाह नगर के मेट्रो स्टेशन से होते हुए बंधा तक अवैध अतिक्रमण को हटाया गया है. जिसमें अस्थायी घर, झोपड़ी, शेड को हटवाया गया.
इसे भी पढ़ें- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज आएंगे लखनऊ, दो कोविड अस्पतालों का करेंगे निरीक्षण