ETV Bharat / state

लखनऊ नगर निगम ने सभी अस्पतालों में चलाया सैनिटाइजेशन अभियान - लखनऊ ताजा खबर

लखनऊ नगर निगम युद्ध स्तर पर सैनिटाइजेशन अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत लगातार राजधानी के गली मोहल्लों में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 3:11 AM IST

लखनऊ: राजधानी में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लखनऊ नगर निगम लगातार सैनिटाइजेशन अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत शहर के गली-मोहल्लों, बस स्टेशन और रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ राजधानी के 100 से अधिक अस्पतालों में विशेष सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान का मुख्य मकसद यह है कि राजधानी में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को रोका जा सके. जिससे कि राजधानी की जनता को इस संकट से निजात मिल सके.

नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि राजधानी में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. ऐसे में इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राजधानी के सभी चिकित्सालयों में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है. दरअसल बड़ी संख्या में मरीज और तीमारदार अस्पतालों में आ रहे हैं, ऐसे में यहां आने वाले तीमारदार इन अस्पतालों से संक्रमित न हो इसके लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-मंडलायुक्त ने कोरोना को लेकर की बैठक, बनाई रणनीति

इन अस्पतालों में चलाया गया अभियान
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि इस अभियान में 3 एंटी स्मार्ट गन, 20 ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रे मशीनों के साथ 30 हैंडहेल्ड स्प्रे मशीनों द्वारा राजधानी के बलरामपुर अस्पताल, अवंतीबाई अस्पताल, के के हॉस्पिटल, सिविल हॉस्पिटल, चौपड़ हॉस्पिटल, कैंसर हॉस्पिटल, इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल, रानी लक्ष्मीबाई चिकित्सालय, सहारा हॉस्पिटल, क्वीन मैरी हॉस्पिटल, जावित्री हॉस्पिटल, एसकेडी हॉस्पिटल, अपोलो हॉस्पिटल, लोक बंधु हॉस्पिटल सहित प्राइवेट और सरकारी सामुदायिक व प्राइमरी हेल्थ सेंटर सहित 100 से अधिक छोटे-बड़े चिकित्सालय को सैनिटाइज किया गया, जिससे कि संक्रमण को रोका जा सके.

लखनऊ: राजधानी में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लखनऊ नगर निगम लगातार सैनिटाइजेशन अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत शहर के गली-मोहल्लों, बस स्टेशन और रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ राजधानी के 100 से अधिक अस्पतालों में विशेष सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान का मुख्य मकसद यह है कि राजधानी में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को रोका जा सके. जिससे कि राजधानी की जनता को इस संकट से निजात मिल सके.

नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि राजधानी में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. ऐसे में इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राजधानी के सभी चिकित्सालयों में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है. दरअसल बड़ी संख्या में मरीज और तीमारदार अस्पतालों में आ रहे हैं, ऐसे में यहां आने वाले तीमारदार इन अस्पतालों से संक्रमित न हो इसके लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-मंडलायुक्त ने कोरोना को लेकर की बैठक, बनाई रणनीति

इन अस्पतालों में चलाया गया अभियान
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि इस अभियान में 3 एंटी स्मार्ट गन, 20 ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रे मशीनों के साथ 30 हैंडहेल्ड स्प्रे मशीनों द्वारा राजधानी के बलरामपुर अस्पताल, अवंतीबाई अस्पताल, के के हॉस्पिटल, सिविल हॉस्पिटल, चौपड़ हॉस्पिटल, कैंसर हॉस्पिटल, इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल, रानी लक्ष्मीबाई चिकित्सालय, सहारा हॉस्पिटल, क्वीन मैरी हॉस्पिटल, जावित्री हॉस्पिटल, एसकेडी हॉस्पिटल, अपोलो हॉस्पिटल, लोक बंधु हॉस्पिटल सहित प्राइवेट और सरकारी सामुदायिक व प्राइमरी हेल्थ सेंटर सहित 100 से अधिक छोटे-बड़े चिकित्सालय को सैनिटाइज किया गया, जिससे कि संक्रमण को रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.