लखनऊः राजधानी में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. वहीं अस्पतालों में मरीजों को ना तो बेड मिल पा रहा है और ना ही ऑक्सीजन. एंबुलेंस के अभाव में बड़ी संख्या में रोज मरीजों की मौत हो रही है. ऐसे में राजधानी में बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए लखनऊ नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने सैनिटाइजेशन की कमान स्वयं संभाल ली है. गली-मोहल्लों में जाकर स्वयं सैनिटाइजेशन करवा रहे हैं.
प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन के निर्देश पर नगर आयुक्त अजय द्विवेदी और लखनऊ के कमिश्नर रंजन कुमार ने शनिवार को लखनऊ में सैनिटाइजेशन अभियान का शुभारंभ किया. 2 दिनों तक चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत 600 मलिन बस्तियों को कवर किया जाएगा. नगर आयुक्त ने बताया कि इस काम में नगर निगम ने 3000 से अधिक कर्मचारियों को लगाया हुआ है. लगातार संक्रमण बढ़ रहा है और नगर निगम के कर्मचारी भी संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया.
इसे भी पढ़ें- यूपी में शनिवार सुबह मिले 2,910 नए कोरोना मरीज
2 दिनों तक लगातार चलेगा अभियान
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि नगर निगम द्वारा शुरू किया गया यह विशेष अभियान राजधानी के सभी 110 वार्डों के साथ-साथ मलिन बस्तियों में चलाया जा रहा है. समता मूलक चौराहे से आज समस्त 8 जोनों के 59 वार्डों की 300 मलिन बस्तियों में सैनिटाइजेशन कार्य करने के लिए 80 ट्रैक्टर माउन्टेड स्प्रे मशीनों के साथ ही 3 एन्टी स्माॅग गन एवं 350 हैंडहेल्ड मशीनों को भी रवाना किया गया. इसके अतिरिक्त मलिन बस्तियों में घर-घर से कूडा संग्रहण किये जाने के लिए इकोग्रीन की 300 गाड़ियों को भी उनके कार्य स्थल के लिए रवाना किया गया.