लखनऊ : नगर निगम ने बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत बकाया शुल्क न जमा करने वाले भवनों को सील करने के साथ ही उन्हें शुल्क जमा करने की चेतावनी भी दी जा रही है, जिससे भवनों को सील होने से बचाया जा सके.
नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत जोन 7 के जोनल अधिकारी ने शंकरपुर व तृतीय वार्ड व खुर्रम नगर में बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया. इस अभियान के अंतर्गत दुकान मालिक राजेंद्र जयसवाल पर 12 लाख 94 हजार रुपए का बकाया होने और सुजुकी शोरूम पर 5,52000 का बकाया होने, बीम पायलट पर 3,55.000 का बकाया होने पर तीनों प्रतिष्ठानों को सील कर दिया गया. इस अभियान के अंतर्गत 5 भवनों को सील किया गया और 10 लाख 50 हजार का जुर्माना भी वसूला गया.
नगर आयुक्त ने किया औरंगाबाद खालसा का निरीक्षण
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने लखनऊ नगर निगम द्वारा औरंगाबाद खालसा में चलाई जा रही आवासीय परियोजनाओं का निरीक्षण किया. इसके साथ ही यहां पर कार्य को तीव्र गति से पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही कार्य की गुणवत्ता की मॉनिटरिंग के लिए थर्ड पार्टी क्वालिटी कंट्रोल का कार्य आईआईटी कानपुर से कराए जाने का निर्देश भी दिया.
तालाब से हटाया गया कब्जा
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के निर्देश पर सहायक अभियंता और तहसीलदार ने कब्जा हटाओ अभियान के अंतर्गत जराहरा गांव में नगर निगम के तालाब से स्थानीय लोगों को कब्जा हटा दिया. इस तालाब का क्षेत्रफल 10000 वर्ग मीटर है और इसका सुंदरीकरण होना था. इस जमीन की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये है.