ETV Bharat / state

लखनऊ नगर निगम की मांग- कोरोना वॉरियर्स का covid-19 टेस्ट कराए सरकार - up covid-19 updet

लखनऊ नगर निगम के जोनल अधिकारी दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने सरकार से मांग की है कि सभी कोरोना वॉरियर्स का कोविड-19 टेस्ट सरकार को कराना चाहिए. ये बात उन्होंने ईटीवी भारत से साझा की है.

etv bharat
लखनऊ नगर निगम के जोनल अधिकारी दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने ईटीवी से की बातचीत
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 7:16 PM IST

लखनऊः देश भर में लॉकडाउन की स्थिति के दौरान फर्स्टफ्रंट पर काम करने वाले लोगों के ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी जिम्मेदारी बनी हुई है. इस दौरान जहां कोविड-19 के संक्रमण से ग्रसित होने का डर हर प्रोफेशन के लोगों में है, सरकार कई प्रोफेशन के लोगों की जांच भी करा रही है.

लखनऊ नगर निगम के जोनल अधिकारी दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने ईटीवी से की बातचीत

जहां एक तरफ यूपी सरकार लोगों के संपर्क में आने वाले मीडिया कर्मी और सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों का सरकार कोविड-19 का टेस्ट करा रही है. वहीं दूसरी तरफ फर्स्टफ्रंट पर काम कर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने वाले सफाई कर्मचारियों के बारे में भी सरकार विचार करें और सफाई कर्मियों की कोविड-19 का टेस्ट कराए. जिससे संक्रमित वायरस सफाई कर्मी और अधिकारियों के बीच हो, तो उससे सावधान होकर कोरोना वाइरस की चैन को तोड़ा जा सके.

सफाई कर्मियों का भी हो कोविड-19 टेस्ट

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में यूपी सरकार किसी भी प्रकार की लापरवाई नहीं बरतना चाहती है. यूपी सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मीडिया कर्मियों व पुलिस कर्मियों का भी टेस्ट करा रही है. मंगलवार को लखनऊ नगर निगम के जोनल अधिकारी दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने इस विषय पर ईटीवी भारत की टीम से बातचीत की.

इसे पढ़े- मम्मी-पापा चिंता न करना, हम बेटियां लिफाफा बनाकर चला लेंगे घर का खर्च

दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत को बताया कि सफाई कर्मचारी फर्स्टफ्रंट पर काम करते हैं, लोगों के फेंके हुए मास्क उठाते हैं इसके अलावा लोगों के संपर्क में आते हैं. जिस तरह से मीडिया कर्मियों और पुलिसकर्मियों का सरकार की तरफ से कोविड-19 का टेस्ट कराया जा रहा है. वैसे ही सफाई कर्मचारी और अधिकारियों का कोविड-19 का टेस्ट हो, तो सफाई कर्मचारी और भी बेहतर काम कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि नगर निगम की तरफ से हैंड सैनिटाइजर, मास्क जैसी तमाम चीजें सफाई कर्मियों को उपलब्ध कराई गईं हैं.

लखनऊः देश भर में लॉकडाउन की स्थिति के दौरान फर्स्टफ्रंट पर काम करने वाले लोगों के ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी जिम्मेदारी बनी हुई है. इस दौरान जहां कोविड-19 के संक्रमण से ग्रसित होने का डर हर प्रोफेशन के लोगों में है, सरकार कई प्रोफेशन के लोगों की जांच भी करा रही है.

लखनऊ नगर निगम के जोनल अधिकारी दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने ईटीवी से की बातचीत

जहां एक तरफ यूपी सरकार लोगों के संपर्क में आने वाले मीडिया कर्मी और सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों का सरकार कोविड-19 का टेस्ट करा रही है. वहीं दूसरी तरफ फर्स्टफ्रंट पर काम कर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने वाले सफाई कर्मचारियों के बारे में भी सरकार विचार करें और सफाई कर्मियों की कोविड-19 का टेस्ट कराए. जिससे संक्रमित वायरस सफाई कर्मी और अधिकारियों के बीच हो, तो उससे सावधान होकर कोरोना वाइरस की चैन को तोड़ा जा सके.

सफाई कर्मियों का भी हो कोविड-19 टेस्ट

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में यूपी सरकार किसी भी प्रकार की लापरवाई नहीं बरतना चाहती है. यूपी सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मीडिया कर्मियों व पुलिस कर्मियों का भी टेस्ट करा रही है. मंगलवार को लखनऊ नगर निगम के जोनल अधिकारी दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने इस विषय पर ईटीवी भारत की टीम से बातचीत की.

इसे पढ़े- मम्मी-पापा चिंता न करना, हम बेटियां लिफाफा बनाकर चला लेंगे घर का खर्च

दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत को बताया कि सफाई कर्मचारी फर्स्टफ्रंट पर काम करते हैं, लोगों के फेंके हुए मास्क उठाते हैं इसके अलावा लोगों के संपर्क में आते हैं. जिस तरह से मीडिया कर्मियों और पुलिसकर्मियों का सरकार की तरफ से कोविड-19 का टेस्ट कराया जा रहा है. वैसे ही सफाई कर्मचारी और अधिकारियों का कोविड-19 का टेस्ट हो, तो सफाई कर्मचारी और भी बेहतर काम कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि नगर निगम की तरफ से हैंड सैनिटाइजर, मास्क जैसी तमाम चीजें सफाई कर्मियों को उपलब्ध कराई गईं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.