ETV Bharat / state

शेरवुड कॉलेज सहित शहर के 240 भवन स्वामी डिफॉल्टर घोषित, जारी हुए कुर्की के आदेश - 240 लोगों के खिलाफ कुर्की के आदेश जारी

लखनऊ नगर निगम की ओर से 13 वार्डों में रहने वाले करीब 240 लोगों के खिलाफ कुर्की के आदेश जारी कर दिए गए हैं. गृह कर कब बकाया जमा न कर पाने के कारण यह कार्यवाही की जा रही है. इस सूची में इंदिरा नगर के शेरवुड कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, मानस एनक्लेव, गणेश मार्केट, आरोही मार्केट, जगदंबा मार्केट जैसे कई बड़े प्रतिष्ठानों से जुड़े भवन स्वामियों के नाम भी शामिल हैं.

शेरवुड कॉलेज समेत शहर के 240 भवन स्वामी डिफॉल्टर घोषित
शेरवुड कॉलेज समेत शहर के 240 भवन स्वामी डिफॉल्टर घोषित
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 6:03 PM IST

लखनऊ: राजधानी में नगर निगम की ओर से 13 वार्डों में रहने वाले करीब 240 लोगों के खिलाफ कुर्की के आदेश जारी कर दिए गए हैं. गृह कर बकाया जमा न कर पाने के कारण यह कार्रवाई की जा रही है. इस सूची में इंदिरा नगर के शेरवुड कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, मानस एनक्लेव, गणेश मार्केट, आरोही मार्केट, जगदंबा मार्केट जैसे कई बड़े प्रतिष्ठानों से जुड़े भवन स्वामियों के नाम भी शामिल हैं.

नगर निगम की तरफ से इन सभी की एक सूची जारी की गई है. अधिकारियों का कहना है कि इन भवन स्वामियों पर नगर निगम का गृह कर बकाया है. गृह कर जमा करने के लिए बिल भेजा गया था. काफी प्रयासों के बावजूद इनकी ओर से गृह कर की धनराशि जमा नहीं की गई. ऐसे में इनके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है. अधिकारियों ने बताया कि जो वाहन स्वामी निर्धारित तिथि के पूर्व बकाए की धनराशि का 10% कुर्की चार्ज एवं ₹500 प्रकाशन स्थल के साथ नगर निगम के कोष में जमा कर देंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जाएगी. कुर्की के दौरान चल संपत्ति के रूप में मोटर कार फ्रिज एसी कूलर टीवी फर्नीचर एवं बैंक खाते आदि कुर्क किया जाएगा.

इन वार्डों में हो रही कार्रवाई

  • बाबू जगजीवन राम वार्ड : इस वार्ड के 15 लोगों को नोटिस भेजा गया है. 15 दिसंबर तक का समय दिया गया है.
  • इंदिरा नगर वार्ड में 17 लोगों को नोटिस भेजा गया है. इन्हें 16 दिसंबर तक का समय दिया गया है.
  • इंदिरा प्रियदर्शनी बोर्ड में 15 लोगों को नोटिस भेजकर 17 दिसंबर तक का समय दिया गया है.
  • इस्माइल गंज प्रथम वार्ड में 27 लोगों को नोटिस भेजे गए हैं. इनके पास 18 और 20 दिसंबर तक पैसे जमा करने का मौका है.
  • इस्माइल गंज द्वितीय वार्ड में 22 लोगों को नोटिस है. इन्हें 21 और 22 दिसंबर तक का समय दिया गया है.
  • लाल बहादुर शास्त्री प्रथम वार्ड में 11 लोगों को नोटिस है. इनके पास 23 सितंबर तक का समय है.
  • लाल बहादुर शास्त्री द्वितीय वार्ड में 19 लोगों को नोटिस है और 24 दिसंबर तक का समय दिया गया है.
  • डिफॉल्टर्स की सबसे बड़ी सूची मैथिलीशरण गुप्त वार्ड में है. यहां करीब 71 लोगों को नोटिस भेजा गया है इनके पास 26 से 30 सितंबर तक का समय है.
  • शहीद भगत सिंह वार्ड में 15, शंकरपुरवा प्रथम वार्ड में 8, शंकरपुरवा द्वितीय वार्ड में 16 और शंकरपुरवा द्वितीय वार्ड में 4 भवन स्वामियों के नाम शामिल हैं.

    इसे भी पढ़ें- आगरा नगर निगम के बाहर सफाई कर्मचारियों और महिलाओं का हंगामा, जानें वजह

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: राजधानी में नगर निगम की ओर से 13 वार्डों में रहने वाले करीब 240 लोगों के खिलाफ कुर्की के आदेश जारी कर दिए गए हैं. गृह कर बकाया जमा न कर पाने के कारण यह कार्रवाई की जा रही है. इस सूची में इंदिरा नगर के शेरवुड कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, मानस एनक्लेव, गणेश मार्केट, आरोही मार्केट, जगदंबा मार्केट जैसे कई बड़े प्रतिष्ठानों से जुड़े भवन स्वामियों के नाम भी शामिल हैं.

नगर निगम की तरफ से इन सभी की एक सूची जारी की गई है. अधिकारियों का कहना है कि इन भवन स्वामियों पर नगर निगम का गृह कर बकाया है. गृह कर जमा करने के लिए बिल भेजा गया था. काफी प्रयासों के बावजूद इनकी ओर से गृह कर की धनराशि जमा नहीं की गई. ऐसे में इनके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है. अधिकारियों ने बताया कि जो वाहन स्वामी निर्धारित तिथि के पूर्व बकाए की धनराशि का 10% कुर्की चार्ज एवं ₹500 प्रकाशन स्थल के साथ नगर निगम के कोष में जमा कर देंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जाएगी. कुर्की के दौरान चल संपत्ति के रूप में मोटर कार फ्रिज एसी कूलर टीवी फर्नीचर एवं बैंक खाते आदि कुर्क किया जाएगा.

इन वार्डों में हो रही कार्रवाई

  • बाबू जगजीवन राम वार्ड : इस वार्ड के 15 लोगों को नोटिस भेजा गया है. 15 दिसंबर तक का समय दिया गया है.
  • इंदिरा नगर वार्ड में 17 लोगों को नोटिस भेजा गया है. इन्हें 16 दिसंबर तक का समय दिया गया है.
  • इंदिरा प्रियदर्शनी बोर्ड में 15 लोगों को नोटिस भेजकर 17 दिसंबर तक का समय दिया गया है.
  • इस्माइल गंज प्रथम वार्ड में 27 लोगों को नोटिस भेजे गए हैं. इनके पास 18 और 20 दिसंबर तक पैसे जमा करने का मौका है.
  • इस्माइल गंज द्वितीय वार्ड में 22 लोगों को नोटिस है. इन्हें 21 और 22 दिसंबर तक का समय दिया गया है.
  • लाल बहादुर शास्त्री प्रथम वार्ड में 11 लोगों को नोटिस है. इनके पास 23 सितंबर तक का समय है.
  • लाल बहादुर शास्त्री द्वितीय वार्ड में 19 लोगों को नोटिस है और 24 दिसंबर तक का समय दिया गया है.
  • डिफॉल्टर्स की सबसे बड़ी सूची मैथिलीशरण गुप्त वार्ड में है. यहां करीब 71 लोगों को नोटिस भेजा गया है इनके पास 26 से 30 सितंबर तक का समय है.
  • शहीद भगत सिंह वार्ड में 15, शंकरपुरवा प्रथम वार्ड में 8, शंकरपुरवा द्वितीय वार्ड में 16 और शंकरपुरवा द्वितीय वार्ड में 4 भवन स्वामियों के नाम शामिल हैं.

    इसे भी पढ़ें- आगरा नगर निगम के बाहर सफाई कर्मचारियों और महिलाओं का हंगामा, जानें वजह

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.