लखनऊ: राजधानी के नगर निगम का रविवार को बजट सत्र बुलाया गया. इसमें संशोधित बजट के विषय में चर्चा की गई. वहीं काफी हंगामे के बाद संशोधित बजट को मंजूरी मिली.
- नगर निगम के बजट सत्र की अध्यक्षता महापौर संयुक्ता भाटिया ने की.
- सत्र में नगर निगम आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी के साथ अपर नगर आयुक्त अमित कुमार भी मौजूद रहे.
- बजट सत्र की शुरुआत हंगामा से हुई.
- सत्र के शुरू होने से पहले दो पार्षदों के बीच कुर्सी को लेकर हंगामा हुआ.
- वहीं एक पार्षद की सदस्यता को लेकर समाजवादी पार्टी के पार्षदों ने जमकर हंगामा किया.
- हंगामे के बावजूद लखनऊ नगर निगम का संशोधित बजट पारित किया गया.
- इसमें किसी भी तरह का कोई अतिरिक्त कर नहीं लगाया गया है.
महापौर संयुक्ता भाटिया ने ईटीवी भारत से बताया कि पहली बार बजट सत्र में सभी पार्षदों ने राय रखी. पार्षदों ने बजट को लेकर चर्चा भी की है. साथ ही इकोग्रीन कंपनी के मुद्दे पर बात करते हुए महापौर ने बताया कि यह शासन का मामला है. अकेली कंपनी इतना बड़ा शहर नहीं संभाल सकती. दोबारा से शासन को पत्र लिखेंगे की अन्य कंपनियों को भी जिम्मेदारी दी जाए.