लखनऊ: नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने गुरुवार को शिवरी स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट एवं डंपिंग साइट का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान पर्यावरण अभियंता और इकोग्रीन के अधिकारी भी उपस्थित रहे.
लखनऊ के नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने प्लांट के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कूड़े से निकलने वाले पदार्थ को सकिंग मशीन के माध्यम से एकत्र करते हुए इसका छिड़काव कूड़े के ऊपर करा लिया जाए. साथ ही समस्त नालियों की सफाई और प्लांट परिसर की सफाई अतिरिक्त श्रमिक लगाकर सुनिश्चित की जाए. नगर आयुक्त ने कंपोस्ट यूनिट के पास एकत्र कूड़े को हटाने का निर्देश देते हुए इस स्थल पर दो लाइट लगाए जाने का भी निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे ब्रिज एजिंग का कार्य कराया जाए, जिससे कूड़ा नाली में न जा सके.
प्लांट के पीछे की सड़क हो साफ
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने कहा कि रीस्टोरिंग यूनिट के पास एकत्र कूड़े का निस्तारण प्राथमिकता पर करते हुए प्लांट के पीछे की सड़क को साफ करा लिया जाए. साथ ही शेड की मरम्मत का कार्य भी 10 दिन के भीतर पूर्ण कराए जाने का निर्देश उन्होंने दिया. इसके साथ ही ऐसे लिफ्ट के भीतर डाले गए इनल टवेस्ट को लेवल के जाने का भी निर्देश दिया. इसके साथ ही प्लांट पर एकत्र कबाड़ सामग्री को ग्रीन जाली या व्यू कटर लगाकर कवर करने का निर्देश दिया.