ETV Bharat / state

Lucknow Molestation Case: बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने युवक को अगवाकर फेंका - दबंगों ने युवक का किया अपहरण

लखनऊ के बिजनौर क्षेत्र में शनिवार को युवक को छेड़छाड़ का विरोध करना महंगा पड़ गया. दबंगों ने युवक को अगवाकर एक किलोमीटर ले जाकर फेंक दिया. वहीं, पुलिस इसे हादसा बता रही है.

लखनऊ
लखनऊ
author img

By

Published : Jan 15, 2023, 11:33 AM IST

लखनऊ: बिजनौर क्षेत्र में शनिवार शाम मारुति वैन सवार युवकों ने भाई के साथ बाइक से जा रही युवती से रास्ते में छेड़छाड़ शुरू कर दी. पीड़िता के भाई ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी पिटाई कर जबरन अपनी कार से अगवा कर लिया. बाद में उसे करीब एक किलोमीटर दूर फेंककर फरार हो गए. पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं, पुलिस ने छेड़छाड़ और अगवा की बात से साफ इनकार किया है. उसका कहना है कि मामला सड़क हादसे के दौरान विवाद का है.

बिजनौर क्षेत्र का रहने वाला 19 वर्षीय युवक और उसकी बहन शनिवार शाम बिजनौर स्थित सीआरपीएफ गेट के पास प्लॉट देखकर बाइक से घर लौट रहे थे. पीड़ित युवक का आरोप है कि जैसे ही वह रिंग रोड पर पहुंचा, तभी उधर से गुजर रहे मारुति वैन सवार चार युवक उसकी बहन के साथ छींटाकशी और छेड़छाड़ करने लगे. युवक का कहना है कि उसने विरोध किया तो मारुति सवार युवकों ने गाली गलौज करने के साथ ही चलती बाइक में बेल्ट से उसको और उसकी बहन को मारना शुरू कर दिया. इससे बाइक अनियंत्रित हो गई और वह बाइक सहित रोड पर जा गिरे.

पीड़ित का आरोप है कि बाद में मारुति वैन सवार युवक उतरे और उसकी पिटाई कर उसे जबरन अपनी मारुति कार में डाल लिया. करीब एक किलोमीटर दूर ले जाकर जान से मारने की धमकी देते हुए उसे कार से फेंककर फरार हो गए. बाद में पीड़ित ने घटना की सूचना बिजनौर पुलिस को दी. युवक का कहना है कि सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद उसे थाने ले गई. जहां पीड़ित ने अपने साथ हुई घटना की तहरीर दी. लेकिन, आरोप है कि पुलिस ने उसकी तहरीर पर मुकदमा लिखने के बजाय अपने मन मुताबिक सड़क दुघर्टना की तहरीर लिखवाकर मुकदमा दर्ज किया.

एसआई मोहम्मद फारुकी का कहना है कि किडनैपिंग व छेड़छाड़ का मामला नहीं है. बल्कि सिर्फ कार और बाइक में टक्कर हुई थी. युवक द्वारा लगाए गए आरोप गलत हैं. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Pilibhit news : नशे में धुत पति ने गर्भवती पत्नी को बाइक के पीछे बांधकर घसीटा

लखनऊ: बिजनौर क्षेत्र में शनिवार शाम मारुति वैन सवार युवकों ने भाई के साथ बाइक से जा रही युवती से रास्ते में छेड़छाड़ शुरू कर दी. पीड़िता के भाई ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी पिटाई कर जबरन अपनी कार से अगवा कर लिया. बाद में उसे करीब एक किलोमीटर दूर फेंककर फरार हो गए. पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं, पुलिस ने छेड़छाड़ और अगवा की बात से साफ इनकार किया है. उसका कहना है कि मामला सड़क हादसे के दौरान विवाद का है.

बिजनौर क्षेत्र का रहने वाला 19 वर्षीय युवक और उसकी बहन शनिवार शाम बिजनौर स्थित सीआरपीएफ गेट के पास प्लॉट देखकर बाइक से घर लौट रहे थे. पीड़ित युवक का आरोप है कि जैसे ही वह रिंग रोड पर पहुंचा, तभी उधर से गुजर रहे मारुति वैन सवार चार युवक उसकी बहन के साथ छींटाकशी और छेड़छाड़ करने लगे. युवक का कहना है कि उसने विरोध किया तो मारुति सवार युवकों ने गाली गलौज करने के साथ ही चलती बाइक में बेल्ट से उसको और उसकी बहन को मारना शुरू कर दिया. इससे बाइक अनियंत्रित हो गई और वह बाइक सहित रोड पर जा गिरे.

पीड़ित का आरोप है कि बाद में मारुति वैन सवार युवक उतरे और उसकी पिटाई कर उसे जबरन अपनी मारुति कार में डाल लिया. करीब एक किलोमीटर दूर ले जाकर जान से मारने की धमकी देते हुए उसे कार से फेंककर फरार हो गए. बाद में पीड़ित ने घटना की सूचना बिजनौर पुलिस को दी. युवक का कहना है कि सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद उसे थाने ले गई. जहां पीड़ित ने अपने साथ हुई घटना की तहरीर दी. लेकिन, आरोप है कि पुलिस ने उसकी तहरीर पर मुकदमा लिखने के बजाय अपने मन मुताबिक सड़क दुघर्टना की तहरीर लिखवाकर मुकदमा दर्ज किया.

एसआई मोहम्मद फारुकी का कहना है कि किडनैपिंग व छेड़छाड़ का मामला नहीं है. बल्कि सिर्फ कार और बाइक में टक्कर हुई थी. युवक द्वारा लगाए गए आरोप गलत हैं. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Pilibhit news : नशे में धुत पति ने गर्भवती पत्नी को बाइक के पीछे बांधकर घसीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.