लखनऊ: पांच साल पहले पांच सितंबर 2017 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ऐसा शहर बन गया जहां के लोग मेट्रो से सफर(Lucknow Metro) करने वाले शहरों में शुमार हो गए थे. चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh Airport) से लेकर चारबाग तक पांच वर्ष पूर्व लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन(Lucknow Metro Rail Corporation) ने लखनऊ मेट्रो का आगाज किया तो शहरवासियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था.
इन पांच सालों में लखनऊ मेट्रो शहरवासियों के सफर की पसंदीदा सवारी बन(Lucknow metro people favorite ride) गई. अन्य यातायात साधनों को छोड़कर लोग मेट्रो को सफर के लिए तरजीह देने लगे. यही वजह है कि हर रोज 60 से लेकर 70 हजार शहर वासियों को मेट्रो उनकी मंजिल तक पहुंचा रही है. लखनऊ मेट्रो की पांचवी सालगिरह मेट्रो रेल कारपोरेशन पांच सितंबर को धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहा है.
यह भी पढे़ं:लखनऊ मेट्रो से एक कदम आगे होगी कानपुर की एडवांस मेट्रो
अब सरकार की तरफ से इस रूट पर मेट्रो के निर्माण कार्य के लिए कवायद शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से संशोधित डीपीआर जल्द ही सरकार को सौंप दी जाएगी. इसके बाद चारबाग से बसंत कुंज पर भी मेट्रो के निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा. जल्द से जल्द यूपीएमआरसी इस रूट पर निर्माण कार्य पूरा करने के बाद मेट्रो का संचालन कराकर यात्रियों को सौगात भी प्रदान करेगा. इस रूट पर जब मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा तो निश्चित तौर पर शहरवासी अपने सफर के लिए अन्य साधनों को छोड़कर मेट्रो को और भी ज्यादा तरजीह देंगे. इससे मेट्रो रेल कारपोरेशन के राजस्व में भी खूब इजाफा होगा.
यह भी पढे़ं:चार साल में फेज दो के लिए दो कदम भी न बढ़ पाई लखनऊ मेट्रो