लखनऊ : बाराबंकी से अपनी मां का इलाज कराने के लिए बलरामपुर अस्पताल पहुंचे राघव यादव ने बताया कि वे बलरामपुर अस्पताल इलाज के लिए आते रहते हैं. मां का यहां से डायलिसिस होता है. ऐसे में मुझे महीने में एक दो बार आना ही पड़ता है. करीब छह साल से यहां इलाज चल रहा है. इन छह सालों में बलरामपुर अस्पताल में काफी बदलाव देखा है. यहां पर पहले गर्मी हो या सर्दी रैन बसेरा की सुविधा अच्छी नहीं थी. इस स्थिति में पेड़ों के नीचे दिन बिताना पड़ता था. पहले रैन बसेरे में कोई व्यवस्था नहीं थी. बस टीन शेड था. जिसके नीचे काफी तीमारदार ठहरते थे. मौजूदा समय रैन बसेरा की स्थिति काफी ज्यादा सुधर गई है. यहां पर नया रैन बसेरा बना है. जिसकी हालत काफी अच्छी है. यहां अब सीलिंग फैन भी लगे हुए हैं. साफ-सुथरे बेड़ हैं और टाइल्स मार्बल लगा हुआ है. पूरी साफ-सफाई इस समय रहती है.
बस्ती जिले से अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए आए नंदकिशोर ने बताया कि पत्नी के सिर में ब्लड क्लोट हो गया है. जिस कारण से बार-बार उन्हें अस्पताल लाने की जरूरत पड़ रही है. यहां पर इलाज शुरू हो गया है. इलाज शुरू होने के बाद इसके साथ एक परिवार के सदस्य का ठहरना जरूरी होता है. ऐसे में यहां पर रुका हुआ हूं. काफी अच्छी व्यवस्था यहां पर देखने को मिल रही है. पिछले सात दिन से यहां पर ठहरा हूं. यहां पर सुबह, दोपहर, शाम साफ सफाई करने वाले आते हैं. सीलिंग फैन लगे हुए हैं. रैन बसेरा पूरा पक्का है और टाइल्स मार्बल भी लगा हुआ. बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. रमेश गोयल ने बताया कि पिछले पांच साल से रैन बसेरे के लिए कोशिश कर रहा था. रैन बसेरा था, लेकिन व्यवस्थित नहीं था. टीनशेड का रैन बसेरा था. मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को दिक्कत परेशानी होती थी. इसके लिए शासन से अनुमति मांगी गई थी. जब बजट पास हुआ है. उसके बाद यहां पर व्यवस्थित रैन बसेरा बनाया गया है.
हजरतगंज स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में बने रैन बसेरा में कूलर और पंखे लगे हुए हैं. रैन बसेरा को अच्छी तरह से कवर किया गया है, ताकि अत्यधिक धूप या तेज लू रैन बसेरा में न पहुंच सके. इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है. साथ ही साथ रैन बसेरा में दरवाजा भी लगा है, ताकि अंदर कूलर चलने के बाद कमरे ठंडे रहें. यहां पर जितने भी मरीज के तीमारदार आते हैं वह यहां की व्यवस्थाएं से खुश नजर आते हैं.
गीला चादर ओढ़ कर सोने पर तीमारदार मजबूर : लोहिया अस्पताल का रैन बसेरा एक संस्था ने बनवाया है. यह पूरी तरह से खुला है. ऐसे में चिलचिलाती धूप और लू चलने के कारण रैन बसेरा पूरी तरह से गर्म बना रहता है. ऐसे में तीमारदार किसी तरह इसमें दिन रात गुजारते हैं. लोहिया अस्पताल में मरीज का इलाज करा रहे सौरभ कुमार के अनुसार यहां तीमारदारों के लिए कोई ख्याल रखने वाला नहीं है. अगर अस्पताल प्रशासन थोड़ा सा ध्यान दे तो चीजें काफी अच्छी हो सकती हैं. रैन बसेरे में रहने के कारण तीमारदार खुद बीमार हो जाते हैं. गर्मी, धूप और लू के कारण कई खुद की तबीयत भी बिगड़ चुकी है. गर्मी के कारण कई बार गीली चादर गीली ओढ़कर सोना पड़ता है.
यह भी पढ़ें : प्रदेशभर के 127 केंद्रों पर आयोजित हुई कॉमन नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा