ETV Bharat / state

सिविल अस्पताल लखनऊ में लगेगी ईईजी मशीन, मनोरोग से पीड़ित मरीजों को मिलेगा लाभ - लखनऊ में मनोरोग का इलाज

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में जल्द ही ईईजी मशीन लग जाएगी. इस मशीन के लगने से मनोरोग से जुड़ी बीमारियों का इलाज कराने के लिए पहुंचने वाले मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 13, 2023, 2:14 PM IST

सिविल अस्पताल लखनऊ में लगेगी ईईजी मशीन, मनोरोग से पीड़ित मरीजों को मिलेगा लाभ.

लखनऊ : हजरतगंज स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में जल्द ही ईईजी मशीन स्थापित होने जा रही है. इस मशीन के स्थापित हो जाने से हजारों मरीज को आसानी से बीमारी का परीक्षण हो सकेगा. इलेक्ट्रोइन्सेफलोग्राम (ईईजी) टेस्ट की सहायता से मस्तिष्क की सामान्य और असामान्य स्थिति का पता चलता है. वर्तमान समय में इस मशीन का विशेष महत्व है. इस तकनीक में पतले तारों की छोटी डिस्क, जिनको इलेक्ट्रोड भी कहते हैं. इसको मस्तिष्क के हर भाग पर लगाया जाता है.

सिविल अस्पताल की मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. दीप्ति सिंह ने बताया कि अस्पताल में रोजाना विभाग में रोजाना 150 से 200 मरीज पहुंचते हैं. इस समय अस्पताल की ओपीडी में हर तरह और हर उम्र के मरीज आ रहे हैं. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इस जांच का इस्तेमाल ऐसे मरीजों के लिए होता है जो मिर्गी से पीड़ित है या जिन मरीजों को सदमे आते हैं. अस्पताल की ओपीडी में रोजाना 15 से 20 मरीज ऐसे आते हैं. जिनकी यह जांच कराने की आवश्यकता होती है. कभी इससे अधिक भी हो जाते हैं. यह मरीज ऐसे होते हैं जो अपने वश में नहीं होते हैं. अचानक से उन्हें दौरे पड़ने शुरू हो जाते हैं या फिर अचानक से चक्कर आ गया गिर गए मिर्गी आने लगे तो इन मरीजों के लिए काफी ज्यादा सहायक साबित होता है. सही समय पर अगर बीमारी डायग्नोस हो जाती है और उसे समुचित इलाज मिल जाता है तो बीमारी को ठीक किया जा सकता है.

डॉ. दीप्ति ने बताया कि ईईजी द्वारा मस्तिष्क की तरंगों के पैटर्न पर नजर रखी जाती है और उनको रिकॉर्ड किया जाता है. धातु से बनी कुछ छोटी सपाट डिस्क होती हैं जो एक तार से जुड़ी होती हैं. इन्हें इलेक्ट्रोड्स कहा जाता है, जिसे सिर पर चिपकाया जाता है. इलेक्ट्रोड्स मस्तिष्क में विद्युत आवेगों का विश्लेषण करता है और उनको सिग्नल के रूप में कंप्यूटर तक भेजता, कंप्यूटर द्वारा इन सिग्नल्स को रिकॉर्ड किया जाता है. ईईजी टेस्ट का उपयोग कुछ प्रकार के मस्तिष्क विकारों का मूल्यांकन करने के लिए किया जाता है.



डॉ. दीप्ति ने बताया कि ईईजी टेस्ट प्रक्रिया के दौरान मरीज को किसी प्रकार की दिक्कत महसूस नहीं होती या बहुत ही कम परेशानी महसूस हो पाती है. खोपड़ी पर लगाए गए इलेक्ट्रोड्स किसी प्रकार की संवेदना को संचारित नहीं करते. ये सिर्फ मस्तिष्क तरंगों को रिकॉर्ड करते हैं. उन्होंने कहा कि इस मशीन के स्थापित हो जाने के बाद मरीजों को काफी फायदा होगा. इसके लिए अलग से टेक्नीशियन होंगे. इसकी जांच के दौरान एक विशेष चिपकाने वाले पदार्थ का इस्तेमाल करते हुऐ तकनिशियन इलेक्ट्रोड्स को खोपड़ी पर लगाते हैं. कई बार इसकी बजाए एक इलास्टिक की टोपी भी आपको पहनाई जा सकती है, जिसमें इलेक्ट्रोड्स फिट किए होते हैं. ये इलेक्ट्रोड्स तार के द्वारा एक उपकरण से जुड़े होते हैं, यह उपकरण मस्तिष्क की तरंगों का विश्लेषण करता है और उनको कंप्यूटर में रिकॉर्ड करता है.

सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि कुछ समय पहले इसके लिए शासन को पत्र भेजा गया था. वहां से ईईजी मशीन के लिए अनुमति प्राप्त हो गई है. अस्पताल में मनोरोग विभाग में आने वाले मरीजों के लिए ईईजी मशीन स्थापित की जा रही है. आने वाले दो महीनों में यह मशीन स्थापित हो जाएगी. इस मशीन की लागत लगभग 10 से 30 लाख हैं. कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द मशीन को सिविल अस्पताल में स्थापित की जाए.

यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव में काम आया भारतीय जनता पार्टी का मुस्लिम कार्ड, जानिए कितने प्रत्याशी जीते

सिविल अस्पताल लखनऊ में लगेगी ईईजी मशीन, मनोरोग से पीड़ित मरीजों को मिलेगा लाभ.

लखनऊ : हजरतगंज स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में जल्द ही ईईजी मशीन स्थापित होने जा रही है. इस मशीन के स्थापित हो जाने से हजारों मरीज को आसानी से बीमारी का परीक्षण हो सकेगा. इलेक्ट्रोइन्सेफलोग्राम (ईईजी) टेस्ट की सहायता से मस्तिष्क की सामान्य और असामान्य स्थिति का पता चलता है. वर्तमान समय में इस मशीन का विशेष महत्व है. इस तकनीक में पतले तारों की छोटी डिस्क, जिनको इलेक्ट्रोड भी कहते हैं. इसको मस्तिष्क के हर भाग पर लगाया जाता है.

सिविल अस्पताल की मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. दीप्ति सिंह ने बताया कि अस्पताल में रोजाना विभाग में रोजाना 150 से 200 मरीज पहुंचते हैं. इस समय अस्पताल की ओपीडी में हर तरह और हर उम्र के मरीज आ रहे हैं. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इस जांच का इस्तेमाल ऐसे मरीजों के लिए होता है जो मिर्गी से पीड़ित है या जिन मरीजों को सदमे आते हैं. अस्पताल की ओपीडी में रोजाना 15 से 20 मरीज ऐसे आते हैं. जिनकी यह जांच कराने की आवश्यकता होती है. कभी इससे अधिक भी हो जाते हैं. यह मरीज ऐसे होते हैं जो अपने वश में नहीं होते हैं. अचानक से उन्हें दौरे पड़ने शुरू हो जाते हैं या फिर अचानक से चक्कर आ गया गिर गए मिर्गी आने लगे तो इन मरीजों के लिए काफी ज्यादा सहायक साबित होता है. सही समय पर अगर बीमारी डायग्नोस हो जाती है और उसे समुचित इलाज मिल जाता है तो बीमारी को ठीक किया जा सकता है.

डॉ. दीप्ति ने बताया कि ईईजी द्वारा मस्तिष्क की तरंगों के पैटर्न पर नजर रखी जाती है और उनको रिकॉर्ड किया जाता है. धातु से बनी कुछ छोटी सपाट डिस्क होती हैं जो एक तार से जुड़ी होती हैं. इन्हें इलेक्ट्रोड्स कहा जाता है, जिसे सिर पर चिपकाया जाता है. इलेक्ट्रोड्स मस्तिष्क में विद्युत आवेगों का विश्लेषण करता है और उनको सिग्नल के रूप में कंप्यूटर तक भेजता, कंप्यूटर द्वारा इन सिग्नल्स को रिकॉर्ड किया जाता है. ईईजी टेस्ट का उपयोग कुछ प्रकार के मस्तिष्क विकारों का मूल्यांकन करने के लिए किया जाता है.



डॉ. दीप्ति ने बताया कि ईईजी टेस्ट प्रक्रिया के दौरान मरीज को किसी प्रकार की दिक्कत महसूस नहीं होती या बहुत ही कम परेशानी महसूस हो पाती है. खोपड़ी पर लगाए गए इलेक्ट्रोड्स किसी प्रकार की संवेदना को संचारित नहीं करते. ये सिर्फ मस्तिष्क तरंगों को रिकॉर्ड करते हैं. उन्होंने कहा कि इस मशीन के स्थापित हो जाने के बाद मरीजों को काफी फायदा होगा. इसके लिए अलग से टेक्नीशियन होंगे. इसकी जांच के दौरान एक विशेष चिपकाने वाले पदार्थ का इस्तेमाल करते हुऐ तकनिशियन इलेक्ट्रोड्स को खोपड़ी पर लगाते हैं. कई बार इसकी बजाए एक इलास्टिक की टोपी भी आपको पहनाई जा सकती है, जिसमें इलेक्ट्रोड्स फिट किए होते हैं. ये इलेक्ट्रोड्स तार के द्वारा एक उपकरण से जुड़े होते हैं, यह उपकरण मस्तिष्क की तरंगों का विश्लेषण करता है और उनको कंप्यूटर में रिकॉर्ड करता है.

सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि कुछ समय पहले इसके लिए शासन को पत्र भेजा गया था. वहां से ईईजी मशीन के लिए अनुमति प्राप्त हो गई है. अस्पताल में मनोरोग विभाग में आने वाले मरीजों के लिए ईईजी मशीन स्थापित की जा रही है. आने वाले दो महीनों में यह मशीन स्थापित हो जाएगी. इस मशीन की लागत लगभग 10 से 30 लाख हैं. कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द मशीन को सिविल अस्पताल में स्थापित की जाए.

यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव में काम आया भारतीय जनता पार्टी का मुस्लिम कार्ड, जानिए कितने प्रत्याशी जीते

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.