लखनऊ : लखनऊ नगर निगम के पार्षद विगत 2 महीने से विकास निधि की चौथी किस्त जारी करने की मांग महापौर संयुक्ता भाटिया से कर रहे थे. यही कारण है कि जब दिसंबर महीने में लखनऊ नगर निगम का पुनरीक्षित बजट पास हो रहा था, उस बजट में भी पार्षदों ने चौथी किस्त को लेकर हंगामा किया था. महापौर संयुक्ता भाटिया ने सोमवार देर रात पार्षदों के लिए जारी होने वाली चौथी किस्त जारी करने की घोषणा करते हुए कहा कि निश्चित रूप से इससे पार्षदों के विकास कार्य प्रभावित नहीं होंगे. पार्षदों का कहना था कि चौथी किस्त जारी न होने के कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं.
23 दिसंबर को आया था नगर निगम का बजट
पुनरीक्षित बजट में चौथी किस्त को लेकर पार्षदों ने हंगामा भी किया. सपा कार्यकारिणी सदस्य पार्षद यावर हुसैन ने कहा था कि जिस तरह से दिसंबर का महीना बीतने को है और अभी तक चौथी किस्त जारी नहीं हुई है, इससे हम लोगों के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं.
जनवरी में किस्त जारी करने का महापौर ने किया था वादा
जब पार्षदों ने महापौर से चौथी किस्त जारी करने को लेकर विरोध जताया था तो उस समय भी महापौर संयुक्ता भाटिया ने सभी पार्षदों को आश्वासन दिया था कि जनवरी महीने में चौथी किस्त जारी हो जाएगी. सोमवार देर रात महापौर संयुक्ता भाटिया ने चौथी किस्त जारी करने की घोषणा की.
बताते चलें कि पार्षदों के लिए चौथी किस्त जारी न होने के कारण लखनऊ के विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे. ऐसे में पार्षद लगातार चौथी किस्त जारी करने की मांग कर रहे थे.