ETV Bharat / state

लखनऊ: तेज आंधी के कारण पेड़ की डाल गिरने से एक की मौत

author img

By

Published : May 11, 2020, 1:15 PM IST

लखनऊ के बंथरा इलाके में आई तेज आंधी के दौरान पेड़ की डाल गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. व्यक्ति की पत्नी और बहू ने ग्रामीणों की मदद से उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज.

लखनऊ: बंथरा इलाके में रविवार शाम आंधी के कारण एक मकान पर पीपल के पेड़ की डाल गिर गई. इस हादसे में मकान के बाहरी हिस्से में तिरपाल के नीचे लेटा अधेड़ उसी के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बंथरा थाना क्षेत्र के हुलास खेड़ा गांव निवासी सुरेश रावत किसान था. उसने सरकारी योजना की रकम से एक कमरे का अपना मकान बनवाया था और कमरे के अगले हिस्से में तिरपाल डाला हुआ था. रविवार शाम उसकी पत्नी और बहू कमरे में सो रहे थे. सुरेश तिरपाल के नीचे आराम कर रहा था, जबकि उसके दो बेटे घर के बाहर मवेशी चराने गए थे. इसी दौरान शाम करीब 5:30 बजे अचानक आई तेज आंधी में उसके मकान के सामने मौजूद पुराने पीपल के पेड़ की एक भारी भरकम डाल टूट कर मकान के अगले हिस्से पर गिर गयी. इस घटना में सुरेश डाल के नीचे ही दब गया. आवाज सुनकर उसकी पत्नी और बहू घर से बाहर निकलीं.

suresh
सुरेश, मृतक.

घरवालों ने ग्रामीणों की मदद से पेड़ की डाल के नीचे दबे सुरेश को किसी तरह बाहर निकाला, लेकिन तब तक सुरेश की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों के मुताबिक सुरेश के घर में उसकी पत्नी के अलावा पांच बेटे और दो बेटियां हैं. पांच बेटों में से दो बेटे लुधियाना में काम करते हैं.

लखनऊ: बंथरा इलाके में रविवार शाम आंधी के कारण एक मकान पर पीपल के पेड़ की डाल गिर गई. इस हादसे में मकान के बाहरी हिस्से में तिरपाल के नीचे लेटा अधेड़ उसी के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बंथरा थाना क्षेत्र के हुलास खेड़ा गांव निवासी सुरेश रावत किसान था. उसने सरकारी योजना की रकम से एक कमरे का अपना मकान बनवाया था और कमरे के अगले हिस्से में तिरपाल डाला हुआ था. रविवार शाम उसकी पत्नी और बहू कमरे में सो रहे थे. सुरेश तिरपाल के नीचे आराम कर रहा था, जबकि उसके दो बेटे घर के बाहर मवेशी चराने गए थे. इसी दौरान शाम करीब 5:30 बजे अचानक आई तेज आंधी में उसके मकान के सामने मौजूद पुराने पीपल के पेड़ की एक भारी भरकम डाल टूट कर मकान के अगले हिस्से पर गिर गयी. इस घटना में सुरेश डाल के नीचे ही दब गया. आवाज सुनकर उसकी पत्नी और बहू घर से बाहर निकलीं.

suresh
सुरेश, मृतक.

घरवालों ने ग्रामीणों की मदद से पेड़ की डाल के नीचे दबे सुरेश को किसी तरह बाहर निकाला, लेकिन तब तक सुरेश की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों के मुताबिक सुरेश के घर में उसकी पत्नी के अलावा पांच बेटे और दो बेटियां हैं. पांच बेटों में से दो बेटे लुधियाना में काम करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.