लखनऊ: राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित हरिहरपुर गांव में शनिवार की शाम को दो पक्षों में बुलेट और स्कूटी में भिड़ंत हो गई. इस घटना के बाद विवाद शुरु हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों में पहले तो अपना वर्चस्व दिखाने के लिए जमकर ईंट-पत्थर चले. उसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पर गोलियां चला दीं. जिसमें 5 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर है.
घर में घुसकर मारी गई गोली
सुशांत गोल्फ सिटी के गांव हरिहरपुर के रहने वाले बहादुर का बेटा शिवा स्कूटी से केक लेने जा रहा था. उसी दौरान रेवतापुर के रहने वाले बच्चा यादव अपने एक साथी के साथ युवक बुलेट से निकले हुए थे. इस दौरान बुलेट और स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गई. गाड़ियों की भिड़ंत के बाद दोनों पक्षों ने अपने-अपने घर फोन कर दिया. बच्चा यादव अपने 20 से ज्यादा साथियों के साथ आया और मारपीट शुरू कर दी. विवाद बढ़ता देख बच्चा यादव ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें बजरंग, दिलीप, नौमीलाल, विशाल एक घर की ओर भागे तो आरोपी ने घर के अंदर घुसकर गोली मार दी. जिसमें एक शख्स के पेट पर गोली लगी और बजरंग को सीने पर गोली लग गई है.
इंस्पेक्टर ने दी जानकारी
इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गोली लगने से राजेश कुमार और बजरंग घायल हुए हैं. जबकि बाकी लोग ईंट-पत्थर की लगने से घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि सभी को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां राजेश की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. इंस्पेक्टर के कहना आरोपियों की तलाश की जा रही है साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पुराना विवाद भी है
इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी बच्चा यादव और बजरंग के बीच पुराना विवाद चल रहा है. 2015 में बच्चा यादव के पिता दुर्गा यादव ने बजरंग के पिता भीख रावत की जमीन के विवाद में हत्या की थी. पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है.