लखनऊ: राजधानी में हवा की गुणवत्ता में सुधार आने लगा है. शनिवार को लखनऊ में एयर क्वालिटी इंडेक्स 69 रहा. लखनऊ के कुछ अन्य इलाकों की बात करें तो वहां पर एयर क्वालिटी इंडेक्स ज्यादा ही रहा, क्योंकि शहर के कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जो इंडस्ट्रियल एरिया में आते हैं. वहां पर फैक्ट्रियां ज्यादा हैं, जिसकी वजह से वहां का एक्यूआई हमेशा अधिक ही रहता है.
शनिवार को शहर के गोमती नगर क्षेत्र का AQI 52, तालकटोरा डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री का AQI 93, सेंट्रल स्कूल का AQI 78 और लालबाग का AQI 78 एक्यूआई रहा. पर्यावरणविद ने बताया कि जो स्थिति साल 2021 में है, ऐसा एक्यूआई कभी भी नहीं रहा. बीते 5 सालों में कभी भी जून के महीने में ऐसा मौसम नहीं देखने को मिला. हर साल जून में प्रदूषण स्तर बढ़ जाता था साथ ही उमस और गर्मी भी खूब होती थी.
पहले जैसा नहीं रहा लखनऊ
पर्यावरणविद सुशील द्विवेदी ने बताया कि साल 2021 राजधानी लखनऊ के लिए काफी ज्यादा अच्छा साबित हुआ. लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में रहे, सड़कों पर वाहन नहीं चले, शहर पूरा बंद रहा. इन्हीं सब चीजों का नतीजा है कि आज राजधानी का प्रदूषण स्तर बेहद कम है.
ताउते और यास का भी है असर
पर्यावरणविद सुशील द्विवेदी बताते हैं कि कुछ समय पहले तूफान ताउते और यास आए थे. दोनों तूफान के आने के बाद शहर में मानसून का मिजाज ही बदल गया है. जिसकी वजह से इन दिनों मौसम काफी सुहावना रहता है.