लखनऊ: यहां 30 दिसम्बर को गाजीपुर थानाक्षेत्र में ज्वैलर से लूट हुई थी. बदमाशों ने विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की थी. लखनऊ पुलिस पर आरोप है कि सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने के बाद भी अब तक आरोप गिरफ्तार नहीं किया.
हरदयाल सिंह लखनऊ में गाजीपुर इलाके के हरिहर नगर में रहते हैं. हरिहर नगर में ही उनकी प्रखर ज्वैलर्स नाम से दुकान है. 30 दिसंबर की रात करीब 9 बजे डॉक्टर को दिखाने के लिए हरदायल निकले थे. इसी बीच बाइक सवार बदमाश पीछे से आ धमके और उन्होंने उनके सिर पर वार कर दिया.
जब तक ज्वैलर को कुछ समझ में आता, छह लोगों ने उन पर हमला करते हुए उनके गले में पड़ी सोने की चेन लूट ली और मौके से भाग निकले. पीड़ित का आरोप है कि उसके बेटे के साथ भी दिसंबर माह की शुरुआत में इसी तरह लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने उस मामले में केस नहीं दर्ज किया था. यह वारदात उनके साथ हुई.
एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने कहा कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. पीड़ित हरदयाल सिंह हरिहर नगर में रहते हैं. इंस्पेक्टर को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं. मारपीट के दौरान सोने की चेन छीनने की बात सामने आई थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप