लखनऊः जिले के गोमतीनगर पुलिस ने स्मारक पीएफ घोटाले का खुलासा करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने स्मारक समिति 48 करोड़ की ठगी करने के आरोप में बैंक मैनेजर नागेंद्र प्रसाद पाल को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले पुलिस केस में 8 आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है. आरोपी बैंक ऑफ बड़ौदा रोशनाबाद का ब्रांच मैनेजर है, जिसके ऊपर 16 सितंबर 2021 को मुकदमा दर्ज हुआ था.
जानकारी के अनुसार ब्रांच मैनेजर नागेंद्र प्रसाद द्वारा मिलीभगत करते हुए योजना व कूट रचित दस्तावेजों का प्रयोग करते हुए स्मारक समिति का पैसा राइट पे सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के बैंक खाते में भेजा गया था. शाखा प्रबंधक द्वारा जो रुपये राइट पे सर्विस को भेजे गए थे, उन पैसों में से 25 लाख रुपये अपने जानने वाले महाकाल कंस्ट्रक्शन को लोन देने के एवज में दबाव बनाकर हड़प लिया गया था. इसके बाद गोमतीनगर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए गंभीर धाराओं में केस पंजीकृत कर, स्मारक एफडी घोटाले में संलिप्त लोगों की तलाश में जुट गई.
यह भी पढ़ें- तालाब निर्माण-जमीन समतल कराने के नाम पर रिटायर्ड कर्मचारियों से ठगी, 6 शातिर गिरफ्तार
लखनऊ गोमतीनगर एसीपी श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार किया गया बैंक प्रबंधक नागेंद्र प्रसाद मूल रूप से सिद्धार्थनगर खेसराहा का निवासी है. उसने पे राइट सर्विस निदेशक सतीश पांडेय और एलडीए दलाल शैलेंद्र उर्फ शैलू के साथ साठगांठ कर घोटाले को अंजाम दिया. इसके बाद इसमें लिप्त कर्मचारियों के द्वारा अलग-अलग तरीकों से 276 करोड़ रुपये का एफडी घोटाला किया गया. गिरफ्तार हुए अभियुक्त को धारा 409, 420, 467 ,468, 471, 120 बी के तहत आगे की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप