ETV Bharat / state

समीक्षा अधिकारी बताकर जालसाजों ने हड़पे चार लाख रुपये, मुकदमा दर्ज - इंस्पेक्टर आशियाना अजय प्रकाश मिश्रा

लखनऊ में खुद को समीक्षा अधिकारी बताकर जालसाजों ने शिक्षा विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक से चार लाख रुपये हड़प लिए. शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
समीक्षा अधिकारी बताकर फ्रॉड
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 10:32 AM IST

लखनऊ: जालसाजों ने शिक्षा विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक से चार लाख रुपये हड़प लिए. जब युवक को खुद के साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो उसने आरोपियों से संपर्क किया. आरोपियों ने युवक का फोन उठाना बंद कर दिया. पैसे लौटाने के नाम पर आरोपी युवक को धमकाया. पीड़ित ने इस मामले में रविवार को थाने में तहरीर दी.

पुलिस ने बताया कि आशियाना निवासी भूपेन्द्र नाथ मिश्रा की दी गई तहरीर में बताया कि घर के पास ही किराए पर मूलरूप से राजस्थान के भरतपुर नदिया निवासी क्रांति रहते थे. क्रांति के घर पर प्रयागराज के दारागंज निवासी सुरेन्द्र कुमार यादव अक्सर आते- जाते थे. वह खुद को सचिवालय में समीक्षा अधिकारी बता रहे थे. उन्होंने भूपेन्द्र नाथ मिश्रा को शिक्षा विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा दिया. बदले में उसने भूपेन्द्र नाथ से 4 लाख रुपये की मांग की. सुरेन्द्र की बातों में आकर भूपेन्द्र नाथ ने सुरेन्द्र के खाते में चार लाख रुपये जमा करा दिए. पैसे मिलने के बाद जालसाजों ने फोन उठाना बंद कर दिया. आरोपी सचिवालय के पास लगी गाड़ी का उपयोग करते थे. पैसा हड़पने के बाद सुरेंद्र और क्रांति फरार हो गए.

इसे भी पढ़े-औरैया में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 3 शातिर गिरफ्तार

इस मामले में इंस्पेक्टर आशियाना अजय प्रकाश मिश्रा के मुताबिक, खुद को समीक्षा अधिकारी बताकर जालसाजों ने शिक्षा विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर भूपेंद्र नाथ मिश्रा से चार लाख रुपये हड़प लिए. आरोपी क्रांति और सुरेन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़े-हनक में सुमार BJP नेता ने थाने में घुसकर पुलिस कर्मियों से की मारपीट, वर्दी उतरवाने की धमकी दी

लखनऊ: जालसाजों ने शिक्षा विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक से चार लाख रुपये हड़प लिए. जब युवक को खुद के साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो उसने आरोपियों से संपर्क किया. आरोपियों ने युवक का फोन उठाना बंद कर दिया. पैसे लौटाने के नाम पर आरोपी युवक को धमकाया. पीड़ित ने इस मामले में रविवार को थाने में तहरीर दी.

पुलिस ने बताया कि आशियाना निवासी भूपेन्द्र नाथ मिश्रा की दी गई तहरीर में बताया कि घर के पास ही किराए पर मूलरूप से राजस्थान के भरतपुर नदिया निवासी क्रांति रहते थे. क्रांति के घर पर प्रयागराज के दारागंज निवासी सुरेन्द्र कुमार यादव अक्सर आते- जाते थे. वह खुद को सचिवालय में समीक्षा अधिकारी बता रहे थे. उन्होंने भूपेन्द्र नाथ मिश्रा को शिक्षा विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा दिया. बदले में उसने भूपेन्द्र नाथ से 4 लाख रुपये की मांग की. सुरेन्द्र की बातों में आकर भूपेन्द्र नाथ ने सुरेन्द्र के खाते में चार लाख रुपये जमा करा दिए. पैसे मिलने के बाद जालसाजों ने फोन उठाना बंद कर दिया. आरोपी सचिवालय के पास लगी गाड़ी का उपयोग करते थे. पैसा हड़पने के बाद सुरेंद्र और क्रांति फरार हो गए.

इसे भी पढ़े-औरैया में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 3 शातिर गिरफ्तार

इस मामले में इंस्पेक्टर आशियाना अजय प्रकाश मिश्रा के मुताबिक, खुद को समीक्षा अधिकारी बताकर जालसाजों ने शिक्षा विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर भूपेंद्र नाथ मिश्रा से चार लाख रुपये हड़प लिए. आरोपी क्रांति और सुरेन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़े-हनक में सुमार BJP नेता ने थाने में घुसकर पुलिस कर्मियों से की मारपीट, वर्दी उतरवाने की धमकी दी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.