ETV Bharat / state

लखनऊ को और खूबसूरत करेंगे ये 5 बाजार, मुहैया कराई जाएंगी अत्याधुनिक सुविधाएं - Five markets in lucknow

लखनऊ की महापौर ने राजधानी के बाजारों को मॉडल बाजार बनाने के लिए जुट गई हैं. इस दिशा में काम भी लगभग शुरू हो गया है. जल्द ही लोगों को इन बाजारों का नया स्वरूप देखने को मिलेगा.

ETV BHARAT
लखनऊ मॉडल बाजार
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 1:12 PM IST

लखनऊ : प्रदेश की राजधानी को और भी खूबसूरत करने के लिए महापौर ने कमर कस ली है. इसके तहत राजधानी की पांच प्रमुख बाजारों को मॉडल बाजार के रूप में विकसित करने की तैयारी कर ली गई है. इन बाजारों मे फ्री वाईफाई सुविधा के साथ कई अन्य तरह की आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. महापौर ने इसके लिए नगर आयुक्त को निर्देश दिए हैं.

महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि इन मॉडल बाजारों की सूची में अमीनाबाद बाजार, आलमबाग मार्केट, भूतनाथ मार्केट, चौक बाजार और यहियागंज बाजार शामिल है. जहां फ्री वाईफाई, बिजली के खंभों, पेड़ों पर एलइडी स्ट्रिप लाइटें लगाई जाएंगी. बाजारों में प्रचार के लिए एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएगी. महापौर ने कहा कि इन बाजारों में महिला/पुरुष शौचालय और हेल्थ एटीएम का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है. जल्द ही लखनऊ की जनता को ये पांच मॉडल बाजार प्राप्त जाएंगे



गंदगी फैलाने पर लगेगा जुर्मानाः इन मॉडल बाजारों में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. नगर निगम की तरफ से जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया शुरू भी की जा चुकी है. नगर निगम के सुपरवाइजर नियमित रूप से शाम 4:00 से 6:00 के बीच ₹50 से लेकर ₹1000 तक का जुर्माना वसूल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-कुछ 'खास' है इस बाग का हर 'आम', दुनियाभर की प्रजातियां हैं इसकी शान

स्वच्छ लखनऊ स्वस्थ्य लखनऊ का संदेश: नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के व्यवसायिक क्षेत्रों में प्रतिष्ठानों एवं स्ट्रीट वेंडर द्वारा कूड़े को निर्धारित एजेंसी (ईकोग्रीन) को न देकर सड़क पर डाल दिया जा रहा है. जिससे स्वच्छ लखनऊ-स्वस्थ्य लखनऊ की अवधारणा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इस प्रकार की गंदगी पर रोक लगाने एवं नगर को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से कूड़ा फैलाने वाले व्यक्तियों पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : प्रदेश की राजधानी को और भी खूबसूरत करने के लिए महापौर ने कमर कस ली है. इसके तहत राजधानी की पांच प्रमुख बाजारों को मॉडल बाजार के रूप में विकसित करने की तैयारी कर ली गई है. इन बाजारों मे फ्री वाईफाई सुविधा के साथ कई अन्य तरह की आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. महापौर ने इसके लिए नगर आयुक्त को निर्देश दिए हैं.

महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि इन मॉडल बाजारों की सूची में अमीनाबाद बाजार, आलमबाग मार्केट, भूतनाथ मार्केट, चौक बाजार और यहियागंज बाजार शामिल है. जहां फ्री वाईफाई, बिजली के खंभों, पेड़ों पर एलइडी स्ट्रिप लाइटें लगाई जाएंगी. बाजारों में प्रचार के लिए एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएगी. महापौर ने कहा कि इन बाजारों में महिला/पुरुष शौचालय और हेल्थ एटीएम का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है. जल्द ही लखनऊ की जनता को ये पांच मॉडल बाजार प्राप्त जाएंगे



गंदगी फैलाने पर लगेगा जुर्मानाः इन मॉडल बाजारों में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. नगर निगम की तरफ से जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया शुरू भी की जा चुकी है. नगर निगम के सुपरवाइजर नियमित रूप से शाम 4:00 से 6:00 के बीच ₹50 से लेकर ₹1000 तक का जुर्माना वसूल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-कुछ 'खास' है इस बाग का हर 'आम', दुनियाभर की प्रजातियां हैं इसकी शान

स्वच्छ लखनऊ स्वस्थ्य लखनऊ का संदेश: नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के व्यवसायिक क्षेत्रों में प्रतिष्ठानों एवं स्ट्रीट वेंडर द्वारा कूड़े को निर्धारित एजेंसी (ईकोग्रीन) को न देकर सड़क पर डाल दिया जा रहा है. जिससे स्वच्छ लखनऊ-स्वस्थ्य लखनऊ की अवधारणा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इस प्रकार की गंदगी पर रोक लगाने एवं नगर को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से कूड़ा फैलाने वाले व्यक्तियों पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.