लखनऊ: केजीएमयू में पहला कैरियर लिवर ट्रांसप्लांट किया गया. लिवर ट्रांसप्लांट का इतिहास लिखने वाले डॉ. अभिजीत चंद्र ने पहले कैडवर लिवर ट्रांसप्लांट को अंजाम दिया है. डॉक्टरों ने कैडवर ब्रेनडेड मरीज का लीवर एक युवक को ट्रांसप्लांट करके उसे नई जिंदगी दी है. डॉक्टरों का दावा है कि यह करने वाला केजीएमयू प्रदेश का पहला संस्थान है.
KGMU में पहला कैरियर लिवर ट्रांसप्लांट सफल-
- केजीएमयू में लिवर ट्रांसप्लांट का इतिहास लिखने वाले डॉ. अभीजीत चंद्र ने पहले कैडवर लिवर ट्रांसप्लांट को अंजाम दिया है.
- डॉ. अभीजीत चंद्र द्वारा पिछले तीन लिवर ट्रांसप्लांट भी केजीएमयू में किए गए हैं, जो सफल साबित हो रहे हैं.
- केजीएमयू में लिवर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया ब्रेनडेड मरीज का लीवर लेकर हुई.
- ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर टीम ने इसके लिए ब्रेनडेड मरीज के परिवार को राजी किया.
- इसके बाद मरीज की बॉडी से किडनी और लिवर को निकाला गया.
- केजीएमयू में पहला कैरियर लिवर ट्रांसप्लांट किया गया.
- किडनी एसजीपीजीआई को दी गई, वहां एक मरीज को लगा दी गई है और कॉर्निया ट्रामा सेंटर में रखी है.
- ऑपरेशन करने वाली टीम में सर्जिकल गैस्ट्रो प्रमुख डॉ. अभिजीत चंद्रा, डॉ. विवेक गुप्ता और उनके साथ तमाम विभागों के डॉक्टरों ने इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया.
- डॉक्टरों ने इस पूरे ऑपरेशन को लगभग 13 घंटे में अंजाम दिया.