लखनऊ : केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को आम बजट पेश किया. 2024 में आम चुनाव को देखते हुए किसानों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए वित्तमंत्री ने कई कदम उठाए. इस बार किसानों को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया गया है. ईटीवी भारत ने बजट को लेकर किसानों से चर्चा की. किसी ने बजट का स्वागत किया तो किसी ने किसानों की जरूरी चीजों का ध्यान न रखने को लेकर निराशा भी जाहिर की.
बजट को लेकर बातचीत में किसान नदीम, शैलेन्द्र, राहुल व सत्तीलाल ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी. किसान नदीम ने बताया कि 'सरकार द्वारा बजट में किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए फैसले लिए गए हैं. बहुत कुछ किसानों के लिए बजट में है. जैसे एक साल तक किसानों को लोन माफी व एक साल तक मुफ्त राशन देने का वादा किया गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में गुजर बसर कर रहे लोगों को इसका लाभ मिलेगा.'
राहुल ने बताया कि 'कुल मिलाकर बजट सामान्य है. जैसा हम सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उस हिसाब से बजट आया है. मुफ्त राशन, मत्स्य पालन, पशु पालन व बागवानी के लिए जो बजट पेश हुआ है उससे लोगों की अर्थिक स्थिति में सुधार जरूर होगा.' शैलेन्द्र ने बताया कि 'बजट में कुछ ख़ास नहीं लगा, जो सोच रहे थे उतना नहीं आया. कर्ज माफी को लेकर हम लोग कयास लगाए बैठे हुए थे, उस मुताबिक नहीं आया.' सत्तीलाल ने बताया कि 'बजट मन मुताबिक़ नहीं है. बजट पेश होने से पहले हम लोग सम्मान निधि की किश्तों की बढ़ोतरी, कर्ज माफी को लेकर उत्साहित थे, मगर बजट में न होने से निराशा हुई है.'
यह भी पढ़ें : Budget 2023 : नई टैक्स व्यवस्था क्या होगी, आसान भाषा में समझें