लखनऊ : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में आम बजट पेश किया. आम बजट में उन्होंने हर वर्ग को छूने का प्रयास किया है. उनका यह प्रयास कितना सफल रहा, कर्मचारियों के हित में बजट रहा है या नहीं, उनकी अपेक्षाओं पर यह बजट कितना खरा उतरा, इसे लेकर ईटीवी भारत ने जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों से बात की.
जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुशील कुमार बच्चा का कहना है कि 'केंद्रीय वित्त मंत्री ने टैक्स में काफी छूट दी है. स्लैब में बदलाव किया है. इससे कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी. खासकर नए कर्मचारियों को काफी लाभ होगा. इससे लाखों कर्मचारियों को फायदा मिलेगा.' उन्होंने कहा कि 'संगठन की तरफ से केंद्र सरकार को टैक्स में छूट देने के लिए पत्र भेजा गया था. उस पर अमल हुआ है. कर्मचारियों के लिए यह टैक्स बेहतर रहा है.' कर्मचारी नेता उमंग निगम का कहना है कि 'नए कर्मचारियों के लिए यह बजट काफी अच्छा कहा जाएगा. सरकार ने हर वर्ग को छूने का प्रयास किया है, हालांकि पुराने कर्मचारियों को उतना फायदा बजट से नहीं है फिर भी कुछ हद तक लाभ उन्हें भी सरकार ने दिया है. सरकार इन्हें भी कुछ और छूट देती तो और भी अच्छा होता, लेकिन बजट को अच्छा ही कहा जाएगा.'
कर्मचारी नेता मनोज श्रीवास्तव का कहना है 'बजट ठीक-ठाक ही है. बहुत अच्छा नहीं कहेंगे. नए कर्मचारियों को तो फायदा हो रहा है पुराने लोगों को बहुत फायदा नहीं है. टैक्स में वित्त मंत्री ने छूट दी है, लेकिन नए कर्मचारियों को, पुराने कर्मचारियों को इतनी छूट नहीं मिली है. उन्हें भी थोड़ी राहत देनी चाहिए थी.' कर्मचारी नेता अजय कुमार का कहना है कि 'यह बहुत ही संतुलित बजट है. आम जनता के लिए राहत भरा बजट है. सरकार ने सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया है. इसमें अगर महिलाओं को महंगाई से राहत और ज्यादा मिलती तो और बेहतर होता, हालांकि कर्मचारियों के लिए ये बजट अच्छा कहा जाएगा.'
यह भी पढ़ें : Budget 2023 : नई टैक्स व्यवस्था क्या होगी, आसान भाषा में समझें