ETV Bharat / state

चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी की मदद में जमीन पर बैठे लखनऊ डीएम, देखें वीडियो - यूपी निकाय चुनाव ड्यूटी

यूपी निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान गुरुवार को है. मतदान तैयारियों की जायजा लेने पहुंचे लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार अलग अंदाज में नजर आए. इस बाबत उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 4, 2023, 8:26 AM IST

चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी की मदद में जमीन पर बैठे लखनऊ डीएम, देखें वीडियो

लखनऊ : लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डीएम चुनाव ड्यूटी में लगे एक कर्मचारी की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि कर्मचारी की मदद करने के लिए डीएम सूर्यपाल गंगवार खुद जमीन पर पालथी मारकर बैठ गए हैं.

निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय है. गुरुवार को मतदान होना है. इससे पहले राजधानी लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में कर्मचारी तैयारियों में जुटे हैं. ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को यहीं उनकी जिम्मेदारी बता दी जाएगी. जिसके बाद उन्हें बख्शा देखकर मतदान केंद्र के लिए रवाना किया जाएगा. इससे पहले रमाबाई अंबेडकर मैदान में काफी भीड़ देखी जा रही है. तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद है. इसी बीच एक कर्मचारी की मदद करने के लिए स्वयं लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार सामने आए और कर्मचारी की मदद के लिए खुद जमीन पर बैठ गए. इस दौरान उन्होंने कर्मचारी की मदद की वह दस्तावेज तैयार करवाएं.


लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार जिस समय कर्मचारी की मदद कर रहे थे. उस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने यह वीडियो बना लिया. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लोग डीएम सूर्यपाल गंगवार के इस मानवीय चेहरे की खूब तारीफ कर रहे हैं. मतदान ड्यूटी में लगे कर्मचारियों ने बताया कि जब इस तरह से कोई उच्च स्तरीय अधिकारी हमारी मदद करते हैं तो हमारा मनोबल बढ़ जाता है. वीडियो सामने आने के बाद चुनाव ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा है.


यह पहला मामला नहीं है, जब लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार का वीडियो वायरल हुआ है. इससे पहले भी सूर्यपाल गंगवार के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. इससे पहले क्रॉप कटिंग का एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। लखनऊ डीएम गेहूं की कटाई के निरीक्षण पर गए थे इस दौरान वहां पर डीएम खुद ही गेहूं काटने लगे जिसके बाद यह वीडियो वायरल हुआ। इससे पहले वृद्ध आश्रम में वृद्धजनों से बातचीत करते हुए डीएम का वीडियो वायरल हुआ था। कंबल वितरण करते हुए लोगों से बातचीत का मार्मिक वीडियो भी वायरल हो चुका है.

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh News : बालोद में भीषण सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत

चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी की मदद में जमीन पर बैठे लखनऊ डीएम, देखें वीडियो

लखनऊ : लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डीएम चुनाव ड्यूटी में लगे एक कर्मचारी की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि कर्मचारी की मदद करने के लिए डीएम सूर्यपाल गंगवार खुद जमीन पर पालथी मारकर बैठ गए हैं.

निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय है. गुरुवार को मतदान होना है. इससे पहले राजधानी लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में कर्मचारी तैयारियों में जुटे हैं. ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को यहीं उनकी जिम्मेदारी बता दी जाएगी. जिसके बाद उन्हें बख्शा देखकर मतदान केंद्र के लिए रवाना किया जाएगा. इससे पहले रमाबाई अंबेडकर मैदान में काफी भीड़ देखी जा रही है. तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद है. इसी बीच एक कर्मचारी की मदद करने के लिए स्वयं लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार सामने आए और कर्मचारी की मदद के लिए खुद जमीन पर बैठ गए. इस दौरान उन्होंने कर्मचारी की मदद की वह दस्तावेज तैयार करवाएं.


लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार जिस समय कर्मचारी की मदद कर रहे थे. उस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने यह वीडियो बना लिया. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लोग डीएम सूर्यपाल गंगवार के इस मानवीय चेहरे की खूब तारीफ कर रहे हैं. मतदान ड्यूटी में लगे कर्मचारियों ने बताया कि जब इस तरह से कोई उच्च स्तरीय अधिकारी हमारी मदद करते हैं तो हमारा मनोबल बढ़ जाता है. वीडियो सामने आने के बाद चुनाव ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा है.


यह पहला मामला नहीं है, जब लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार का वीडियो वायरल हुआ है. इससे पहले भी सूर्यपाल गंगवार के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. इससे पहले क्रॉप कटिंग का एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। लखनऊ डीएम गेहूं की कटाई के निरीक्षण पर गए थे इस दौरान वहां पर डीएम खुद ही गेहूं काटने लगे जिसके बाद यह वीडियो वायरल हुआ। इससे पहले वृद्ध आश्रम में वृद्धजनों से बातचीत करते हुए डीएम का वीडियो वायरल हुआ था। कंबल वितरण करते हुए लोगों से बातचीत का मार्मिक वीडियो भी वायरल हो चुका है.

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh News : बालोद में भीषण सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.