लखनऊः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लखनऊ जिला प्रशासन ने बड़े फैसले लिए हैं. जिला प्रशासन ने इस सिलसिले में शहर के पांच होटलों को भी अधिग्रहित करने का फैसला किया है. जहां कोरोना के शुरुआती लक्षणों वाले संक्रमित शहर के फाइव स्टार होटलों में अपने खर्च पर इलाज करा सकेंगे.
कोविड अस्पताल में होगा इलाज
राजधानी में अनलॉक-2 में प्रतिबंधों को लेकर जिला प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए यह फैसला लिया है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने नई व्यवस्था लागू करते हुए यह निर्देश दिए हैं कि शहर के अलग-अलग बाजारों में दुकानें दिन के आधार पर खुलेंगी. सभी दुकानें सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक ही खुलेंगी. डीएम ने यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए हैं.
लखनऊ DM ने जारी की नई गाइडलाइन, 5 होटलों का होगा अधिग्रहण - लखनऊ में कोरोनावायरस
राजधानी लखनऊ में कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी ने नई गाइडलाइन जारी की हैं. वहीं कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए पांच होटलों को अधिग्रहित किया जा रहा है, जिनमें बजट के हिसाब से लोग इलाज करा सकेंगे.
लखनऊः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लखनऊ जिला प्रशासन ने बड़े फैसले लिए हैं. जिला प्रशासन ने इस सिलसिले में शहर के पांच होटलों को भी अधिग्रहित करने का फैसला किया है. जहां कोरोना के शुरुआती लक्षणों वाले संक्रमित शहर के फाइव स्टार होटलों में अपने खर्च पर इलाज करा सकेंगे.
कोविड अस्पताल में होगा इलाज
राजधानी में अनलॉक-2 में प्रतिबंधों को लेकर जिला प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए यह फैसला लिया है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने नई व्यवस्था लागू करते हुए यह निर्देश दिए हैं कि शहर के अलग-अलग बाजारों में दुकानें दिन के आधार पर खुलेंगी. सभी दुकानें सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक ही खुलेंगी. डीएम ने यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए हैं.