लखनऊ: सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ लखनऊ जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. जहां एक और अवैध प्लानिंग व निर्माण के खिलाफ एलडीए एक्शन मोड में है तो वहीं दूसरी ओर एंटी भूमाफिया स्क्वाड के तहत लखनऊ जिला प्रशासन भी लगातार कार्रवाई कर रहा है. लखनऊ जिला प्रशासन की ओर से एंटी भूमाफिया स्क्वाड के तहत अब तक करोड़ों की सरकारी जमीन को माफिया के कब्जे से मुक्त कराई जा चुकी है. एंटी भूमाफिया स्क्वायड के तहत सरकारी जमीन से कब्जा हटवाने के साथ-साथ भूमाफिया के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को लखनऊ की विभिन्न तहसीलों में अभियान चलाकर सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाया गया.
यह भी पढ़ें : चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी की मदद में जमीन पर बैठे लखनऊ डीएम, देखें वीडियो
डीएम लखनऊ सूर्य पाल गंगवार ने बताया गया कि जिले में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत तहसील सरोजनीनगर, तहसील मलिहाबाद व तहसील बीकेटी की सरकारी जमीन जो अभिलेखों में नवीन परती, बंजर, ऊसर, चारागाह, तालाब आदि की श्रेणी में अंकित हैं से अवैध कब्जे हटाने का अभियान चलाया गया. अभियान में एसडीएम मलिहाबाद, एसडीएम सरोजनीनगर, एसडीएम बीकेटी व राजस्व विभाग टीमों ने कार्रवाई की.
यह भी पढ़ें : आईआईएम इंदौर लखनऊ की चिकनकारी को करेगा प्रमोट, ई-मार्केटिंग से कारीगरों को होंगे यह लाभ
अभियान में सरोजनीनगर तहसील के अन्तर्गत ग्राम बेंती में चकमार्ग को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया. मलिहाबाद के गांव टिकरी खुर्द के रास्ते, ढकवा गांव में तालाब की भूमि से कब्जा हटाया गया. इसके साथ ही तहसील बीकेटी के ग्राम तिवारीपुर की राज्य सरकार जमीन पर हुए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया. जिसा प्रशासन की टीम द्वारा कुल 0.338 हेक्टेयर जमीन पर हुए अवैध निर्माणों को ध्वस्त कराया गया.
एलडीए ने विरोध के बीच अवैध प्लाॅटिंग पर चलाया बुलडोजर
लखनऊ एयरपोर्ट के पास एक अवैध प्लाॅटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की. इस दौरान डेवलपर व उनके सहयोगियों द्वारा कड़ा विरोध किया गया और खूब हंगामा भी किया. हालांकि एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने बिना पीछे हटे सारा निर्माण ध्वस्त करा दिया. प्रवर्तन जोन-2 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि गुड्डू यादव, जितेन्द्र सैनी व अन्य द्वारा बिजनौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुराना गुरौड़ा में एयरपोर्ट की बाउन्ड्री के पास लगभग छह बीघे में अवैध कॉलोनी विकसित की गई है. सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता नागेन्द्र मिश्रा द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय पुलिस के सहयोग से अवैध प्लाॅटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. इस दौरान स्थल पर विकसित सड़कें, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल, भूखण्डों के डिमार्केशन के लिए ईंटों द्वारा किए गए चिनाई आदि को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में अवैध प्लॉटिंग पर गरजा योगी का बुलडोजर, एलडीए ने चिनहट में की कार्रवाई