ETV Bharat / state

लखनऊः कोरोना को लेकर डीएम की बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश - यूपी में कोरोना के मामले

यूपी की राजधनी लखनऊ में डीएम अभिषेक प्रकाश ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी को कोरोना को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए. बता दें कि कोरोना को लेकर प्रदेश की योगी सरकार और जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ लगातार काम कर रहा है.

dm meeting
डीएम की बैठक
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 10:11 AM IST

लखनऊ: कोरोना संक्रमण को लेकर लखनऊ जिला प्रशासन हरकत में है. शनिवार को डीएम अभिषेक प्रकाश ने कलेक्ट्रेट में बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके साथ ही अस्पतालों को लेकर भी निर्देश जारी किए.

बैठक में बताई जरूरी गाइडलाइंस
डीएम अभिषेक प्रकाश ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों से कहा कि कोरोना महामारी का संक्रमण लगातार फैल रहा है. इसके फैलने के मुख्यतः तीन प्रकार है. पहला जो लोग विदेश से आए हैं, उनके संपर्क में आने वाले लोगों से, दूसरा तब्लीगी जमात के संपर्क में आए लोगों और तीसरा मेडिकल इन्फेक्शन यानी कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ से. इसी सिलसिले में डीएम ने सभी अधिकारियों से निर्देश जारी किए हैं.

जारी दिशा-निर्देश

  • मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पॉजिटिव मामलों की जानकारी देनी होगी.
  • कोरोना के लिए सभी मरीजों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य रूप से कराना होगा.
  • अस्पतालों में बिना पीपीई और सुरक्षा उपायों के नए मरीजों का इलाज न किया जाए.
  • शहर के सभी हॉस्पिटल टेलीफोन और वीडियो कॉल के माध्यम से अपनी ओपीडी चलाएं.
  • शहर के जितने भी अस्पताल हैं प्रतिदिन बायोवेस्ट का डिस्पोजल अनिवार्य रूप से करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
  • संकट के समय सभी हॉस्पिटल अपने अस्पताल में 24 घंटे डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता को सुनिश्चित करें.
  • किसी भी व्यक्ति के ब्लड डोनेट करने से पहले उसका कोविड टेस्ट कराना जरूरी है.
  • ऐसी बिल्डिंगों को चिन्हित किया जाए जहां कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहे डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को ठहराया जा सके.

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए 3 मई तक लॉकडाउन को को बढ़ा दिया गया था. लॉकडाउन को लागू हुए 1 महीने हो चुका है.

लखनऊ: कोरोना संक्रमण को लेकर लखनऊ जिला प्रशासन हरकत में है. शनिवार को डीएम अभिषेक प्रकाश ने कलेक्ट्रेट में बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके साथ ही अस्पतालों को लेकर भी निर्देश जारी किए.

बैठक में बताई जरूरी गाइडलाइंस
डीएम अभिषेक प्रकाश ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों से कहा कि कोरोना महामारी का संक्रमण लगातार फैल रहा है. इसके फैलने के मुख्यतः तीन प्रकार है. पहला जो लोग विदेश से आए हैं, उनके संपर्क में आने वाले लोगों से, दूसरा तब्लीगी जमात के संपर्क में आए लोगों और तीसरा मेडिकल इन्फेक्शन यानी कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ से. इसी सिलसिले में डीएम ने सभी अधिकारियों से निर्देश जारी किए हैं.

जारी दिशा-निर्देश

  • मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पॉजिटिव मामलों की जानकारी देनी होगी.
  • कोरोना के लिए सभी मरीजों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य रूप से कराना होगा.
  • अस्पतालों में बिना पीपीई और सुरक्षा उपायों के नए मरीजों का इलाज न किया जाए.
  • शहर के सभी हॉस्पिटल टेलीफोन और वीडियो कॉल के माध्यम से अपनी ओपीडी चलाएं.
  • शहर के जितने भी अस्पताल हैं प्रतिदिन बायोवेस्ट का डिस्पोजल अनिवार्य रूप से करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
  • संकट के समय सभी हॉस्पिटल अपने अस्पताल में 24 घंटे डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता को सुनिश्चित करें.
  • किसी भी व्यक्ति के ब्लड डोनेट करने से पहले उसका कोविड टेस्ट कराना जरूरी है.
  • ऐसी बिल्डिंगों को चिन्हित किया जाए जहां कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहे डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को ठहराया जा सके.

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए 3 मई तक लॉकडाउन को को बढ़ा दिया गया था. लॉकडाउन को लागू हुए 1 महीने हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.