लखनऊ: देश को स्थाई और मजबूत सरकार देने के उद्देश्य से लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी के अन्तर्गत गुरूवार को लखनऊ के जवाहर भवन-इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इस अवसर पर लखनऊ के डीएम कौशल राज शर्मा ने राज्य कर्मचारियों को मतदान के लिए शपथ दिलाई.
इस अवसर पर डीएम ने कहा कि जाति धर्म से उठकर लोग देश हित के लिए वोट करें. पिछले कई सालों से वोटिंग का प्रतिशत काफी कम रहा है, जिसके चलते इस बार चुनाव आयोग और जिला प्रशासन मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के कई अभियान भी चला रहा है. हम लोगों की मंशा है कि सभी को मतदान के प्रति जागरुक करें, ताकि सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.
डीएम ने जवाहर भवन-इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के कर्मचारियों को जागरुक करने के लिए प्रेरित किया. इसके अलावा सभी को चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को कहा.