लखनऊ: मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब (Lucknow Divisional Commissioner Dr Roshan Jackob) सोमवार को सभी अधिकारियों को साफ निर्देश दिए है कि, स्मार्ट सिटी के अंतर्गत होने वाले कार्यों अधिकारी खुद खड़े होकर ही करवाए. और फिर भी कमी पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सोमवार को लखनऊ मंडलायुक्त रोशन जैकब (Roshan Jackob on smart city works) ने बैठक करते हुए निर्देश दिए कि, स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग करते रहे, इतना ही नही संबंधित अधिकारी खड़े होकर निर्माणाधीन पूर्ण कराएं नही तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा . उन्होंने निर्देश दिए कि अगर ठेकेदार निर्माण धीन कार्य में शिथिलता बरत रहे हैं तो उनके खिलाफ भी कठोरतम कार्रवाई किया जाए. मंडलायुक्त ने बैठक में कहा कि स्मार्ट सिटी द्वारा बनाये गये पुलिस कियास में टॉयलेट की वाटर सप्लाई और एसी की भी व्यवस्था कराई जाए.
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगले निरक्षण के दौरान यदि कार्यों में कमी पाई गई, तो सख्त कार्रवाई होगी. सोमवार को ही मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने राजधानी के चिनहट स्थित भरवारा झील, कठौता झील और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि झील से निकली सिल्ट की साफ सफाई तेजी से कराई जाए. इसके लिए मैन पावर और मशीनों की संख्या की बढ़ोतरी करा ली जाए.
निरीक्षण के दौरान वाटर ट्रीटमेंट प्लांट गोमती नगर के सामने की सड़क टूटी फूटी मिलने पर रोशन जैकब ने तत्काल एलडीए के संबंधित अधिकारी को फोन कर नाराजगी जाहिर की और जल्द से जल्द रोड का मेंटीनेंस करने के निर्देश दिए. मंडलायुक्त ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (पंपिंग स्टेशन) का भी जायजा लिया.
संंबंधित अधिकारियों ने बताया कि भरवारा झील की 365 एमएलडी पानी स्टोरेज की क्षमता है, जबकि कठौता झील की 845 एमएलडी पानी स्टोरेज की क्षमता है. जलकल विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि झील की साफ-सफाई के लिए एस्टीमेट बना लिया गया है. इस पर मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि जो भी कार्य कराए जा रहे हैैं, उनकी मॉनीटरिंग भी की जाए, जिससे लापरवाही न हो.
ये भी पढ़ें- अडानी ग्रुप ने नियामक आयोग में दाखिल किया जवाब, उपभोक्ता परिषद ने की आयोग से ये मांग