लखनऊः बंथरा थाना क्षेत्र में शराब के सेवन से संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु होने के प्रकरण में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. इसके लिए एडीएम नगर पूर्वी को नियुक्त किया गया है. 1 सप्ताह में जांच पूरी कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी ने आदेश दिए हैं.
यह है मामला
शुक्रवार को बंथरा थाना के ग्राम लतीफ नगर एवं रसूलपुर में शराब के सेवन से 3 व्यक्तियों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. पांच अन्य व्यक्ति गंभीर हालत होने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं. उनका उपचार कराया जा रहा है. प्रथम दृष्टया इस प्रकरण में 3 व्यक्तियों की मृत्यु और 5 व्यक्तियों का शराब के सेवन से बीमार होना बताया गया है.
ये अधिकारी किए नामित
प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच कराने के लिए एडीएम ईस्ट को नामित किया है. उनके सहयोग के लिए तहसील सरोजनी नगर के एसडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी को भी नामित किया है.
शराब पीने से तीन व्यक्तियों की मौत तथा पांच गंभीर रूप से बीमार होने के प्रकरण में जिलाधिकारी ने प्रकरण की जांच जल्द से जल्द किए जाने के लिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश जारी किए हैं.