ETV Bharat / state

कोरोना का कहर, LDA का पूरा कामकाज ठप

यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसका असर लखनऊ विकास प्राधिकरण पर भी पड़ा है. ऐसे में एलडीए का कामकाज पूरी तरह से ठप हो चुका है.

लखनऊ विकास प्राधिकरण
लखनऊ विकास प्राधिकरण
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 2:41 PM IST

लखनऊ: एलडीए के कामकाज पर कोरोना ने व्यवधान डाल दिया है. लखनऊ विकास प्राधिकरण का कामकाज लगभग ठप हो गया है. यहां महत्वपूर्ण कामकाज पूरी तरह ठप हो चुके हैं. सड़कों का निर्माण व अन्य प्रोजेक्टों पर भी काम बंद हो चुका है.

लखनऊ विकास प्राधिकरण
लखनऊ विकास प्राधिकरण
लखनऊ विकास प्राधिकरण
लखनऊ विकास प्राधिकरण
विशेष सचिव समेत अधिकांश कोरोना पाजिटिवलखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश पॉजिटिव हैं. सचिव भी बीमार हैं. अपर सचिव के यहां तैनाती ही नहीं है. वीसी व सचिव के बाद सबसे वरिष्ठ अधिकारी ऋतु सुहास की कोरोना में पूर्णकालिक ड्यूटी लगा दी गई है. नियंत्रण कक्ष में सह प्रभारी के अलावा अपार्टमेंट के लिए नोडल अधिकारी भी हैं. ओएसडी रामशंकर भी नियंत्रण कक्ष में तहसीलदार राजेश शुक्ला के फास्टिंग होने के बाद तैनात कर दिए गए हैं. ओएसडी डीके सिंह और राजीव कुमार भी बीमार चल रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारियों में केवल नजूल अधिकारी आनंद कुमार सिंह कार्यालय आ रहे हैं. वित्त नियंत्रक राजीव कुमार सिंह मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह कार्यालय आते जरूर हैं, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के न होने से उनके विभाग के भी कामकाज ठप है. ठप हुआ सड़कों का निर्माणराजधानी में प्राधिकरण द्वारा जिन सड़कों का निर्माण कराया जा रहा था, वह ठप हो गए हैं. ग्रीन कॉरिडोर की तकनीकी बिड गुरुवार को खुलनी थी, लेकिन सचिव और उपाध्यक्ष दोनों के मौजूद न होने के कारण अब इसे टाल दिया गया है.कोरोना से बचाओ प्राथमिकता लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव पवन गंगवार कहते हैं कि इस समय सबसे बड़ी प्राथमिकता कोरोना से बचाव है. रूटीन कार्यों के साथ-साथ महत्वपूर्ण कार्यों पर भी ध्यान दिया जा रहा है, लेकिन ज्यादातर अधिकारी और कर्मचारी संक्रमित हैं. कई अधिकारियों और कर्मचारियों के परिजन संक्रमण के शिकार हैं. ऐसी स्थिति में कोरोना के हालात सामान्य होने के बाद ही विकास प्राधिकरण में सामान्य रूप से कामकाज हो सकेगा.

पढ़ें- ड्यूटी जा रहे गार्ड से राइफल लूटकर भाग निकले बदमाश

लखनऊ: एलडीए के कामकाज पर कोरोना ने व्यवधान डाल दिया है. लखनऊ विकास प्राधिकरण का कामकाज लगभग ठप हो गया है. यहां महत्वपूर्ण कामकाज पूरी तरह ठप हो चुके हैं. सड़कों का निर्माण व अन्य प्रोजेक्टों पर भी काम बंद हो चुका है.

लखनऊ विकास प्राधिकरण
लखनऊ विकास प्राधिकरण
लखनऊ विकास प्राधिकरण
लखनऊ विकास प्राधिकरण
विशेष सचिव समेत अधिकांश कोरोना पाजिटिवलखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश पॉजिटिव हैं. सचिव भी बीमार हैं. अपर सचिव के यहां तैनाती ही नहीं है. वीसी व सचिव के बाद सबसे वरिष्ठ अधिकारी ऋतु सुहास की कोरोना में पूर्णकालिक ड्यूटी लगा दी गई है. नियंत्रण कक्ष में सह प्रभारी के अलावा अपार्टमेंट के लिए नोडल अधिकारी भी हैं. ओएसडी रामशंकर भी नियंत्रण कक्ष में तहसीलदार राजेश शुक्ला के फास्टिंग होने के बाद तैनात कर दिए गए हैं. ओएसडी डीके सिंह और राजीव कुमार भी बीमार चल रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारियों में केवल नजूल अधिकारी आनंद कुमार सिंह कार्यालय आ रहे हैं. वित्त नियंत्रक राजीव कुमार सिंह मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह कार्यालय आते जरूर हैं, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के न होने से उनके विभाग के भी कामकाज ठप है. ठप हुआ सड़कों का निर्माणराजधानी में प्राधिकरण द्वारा जिन सड़कों का निर्माण कराया जा रहा था, वह ठप हो गए हैं. ग्रीन कॉरिडोर की तकनीकी बिड गुरुवार को खुलनी थी, लेकिन सचिव और उपाध्यक्ष दोनों के मौजूद न होने के कारण अब इसे टाल दिया गया है.कोरोना से बचाओ प्राथमिकता लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव पवन गंगवार कहते हैं कि इस समय सबसे बड़ी प्राथमिकता कोरोना से बचाव है. रूटीन कार्यों के साथ-साथ महत्वपूर्ण कार्यों पर भी ध्यान दिया जा रहा है, लेकिन ज्यादातर अधिकारी और कर्मचारी संक्रमित हैं. कई अधिकारियों और कर्मचारियों के परिजन संक्रमण के शिकार हैं. ऐसी स्थिति में कोरोना के हालात सामान्य होने के बाद ही विकास प्राधिकरण में सामान्य रूप से कामकाज हो सकेगा.

पढ़ें- ड्यूटी जा रहे गार्ड से राइफल लूटकर भाग निकले बदमाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.