ETV Bharat / state

शहर के विकास और जाम से निजात दिलाने के लिए LDA खर्च करेगा 400 करोड़ - लखनऊ खबर

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने पहले से तैयार योजना के अनुसार करीब 400 करोड़ रुपये शहर के विकास में खर्च करने का फैसला किया है. एलडीए ने शहर को जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर यह फैसला पिछले महीने लिया था.

शहर के विकास और जाम से निजात दिलाने के लिए LDA खर्च करेगा 400 करोड़
शहर के विकास और जाम से निजात दिलाने के लिए LDA खर्च करेगा 400 करोड़
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 3:41 PM IST

लखनऊ: एलडीए ने कोरोना संक्रमण के बीच पहले से तैयार योजना के अनुसार करीब 400 करोड़ रुपये शहर के विकास में खर्च करने का फैसला किया है. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शहर को जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर यह फैसला पिछले महीने लिया था. अब इस पर तेजी से काम किए जाने को लेकर प्रयास शुरू किए जा रहे हैं.

ये बनाए गए हैं प्रोजेक्ट
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शहर में जाम से निजात दिलाने को लेकर कुछ योजनाएं तैयार की है. उसके अंतर्गत काम होना है. इसमें लखनऊ के गोमती नगर विस्तार में शहीद पथ पर दो रैम्प बनाए जाने हैं. यह करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाएंगे. एलडीए ने गोमती नगर विस्तार में शहीद पथ के दोनों तरफ एक-एक रैम्प बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है. एक बन्धा रोड से गोमती नगर विस्तार की तरफ उतरेगा, जबकि दूसरा रैम्प एसएसबी गेट से बंधा रोड की तरह बनेगा. इसके निर्माण में करीब 12 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

पिपराघाट पर बनेगा जंक्शन
इसी प्रकार लखनऊ विकास प्राधिकरण ने पिपराघाट जंक्शन पर 128 करोड़ रुपए खर्च करके रेलवे एलिवेटेड सड़क बनाने का फैसला किया है. इसके अंतर्गत पिपराघाट चौराहे पर जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी. लोग जनेश्वर मिश्र, पार्क, गोमतीनगर, ताज होटल तथा पिपरा घाट की तरफ आसानी से निकल सकेंगे.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ नगर निगम ने डॉ. एमसी सक्सेना कॉलेज को किया सील

शहीद पथ पर बनेगा जंक्शन
इसी प्रकार इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम से पहले शहीद पथ पर ही एक जंक्शन बनाने का फैसला किया गया है. इस जंक्शन के निर्माण पर करीब 270 करोड़ों रुपए का खर्च प्रस्तावित है. गोमती नदी पर दोनों तरफ एक पुल भी बनेगा. लोग पुल से सीधे जनेश्वर मिश्र पार्क, फैजाबाद रोड, सुल्तानपुर रोड, क्रिकेट स्टेडियम और गोमती नगर विस्तार पर आ जा सकेंगे.

जल्द पूरी होगी टेंडर प्रक्रिया
लखनऊ विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह ने बताया कि पिछले महीने इन प्रस्तावों पर मुहर लगी थी. अब इनके निर्माण कार्य शुरू करने से पहले टेंडर आदि की प्रक्रिया आने वाले कुछ दिनों में पूरी की जाएगी. इसके बाद फिर इनका काम शुरू कराया जाएगा.

लखनऊ: एलडीए ने कोरोना संक्रमण के बीच पहले से तैयार योजना के अनुसार करीब 400 करोड़ रुपये शहर के विकास में खर्च करने का फैसला किया है. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शहर को जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर यह फैसला पिछले महीने लिया था. अब इस पर तेजी से काम किए जाने को लेकर प्रयास शुरू किए जा रहे हैं.

ये बनाए गए हैं प्रोजेक्ट
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शहर में जाम से निजात दिलाने को लेकर कुछ योजनाएं तैयार की है. उसके अंतर्गत काम होना है. इसमें लखनऊ के गोमती नगर विस्तार में शहीद पथ पर दो रैम्प बनाए जाने हैं. यह करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाएंगे. एलडीए ने गोमती नगर विस्तार में शहीद पथ के दोनों तरफ एक-एक रैम्प बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है. एक बन्धा रोड से गोमती नगर विस्तार की तरफ उतरेगा, जबकि दूसरा रैम्प एसएसबी गेट से बंधा रोड की तरह बनेगा. इसके निर्माण में करीब 12 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

पिपराघाट पर बनेगा जंक्शन
इसी प्रकार लखनऊ विकास प्राधिकरण ने पिपराघाट जंक्शन पर 128 करोड़ रुपए खर्च करके रेलवे एलिवेटेड सड़क बनाने का फैसला किया है. इसके अंतर्गत पिपराघाट चौराहे पर जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी. लोग जनेश्वर मिश्र, पार्क, गोमतीनगर, ताज होटल तथा पिपरा घाट की तरफ आसानी से निकल सकेंगे.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ नगर निगम ने डॉ. एमसी सक्सेना कॉलेज को किया सील

शहीद पथ पर बनेगा जंक्शन
इसी प्रकार इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम से पहले शहीद पथ पर ही एक जंक्शन बनाने का फैसला किया गया है. इस जंक्शन के निर्माण पर करीब 270 करोड़ों रुपए का खर्च प्रस्तावित है. गोमती नदी पर दोनों तरफ एक पुल भी बनेगा. लोग पुल से सीधे जनेश्वर मिश्र पार्क, फैजाबाद रोड, सुल्तानपुर रोड, क्रिकेट स्टेडियम और गोमती नगर विस्तार पर आ जा सकेंगे.

जल्द पूरी होगी टेंडर प्रक्रिया
लखनऊ विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह ने बताया कि पिछले महीने इन प्रस्तावों पर मुहर लगी थी. अब इनके निर्माण कार्य शुरू करने से पहले टेंडर आदि की प्रक्रिया आने वाले कुछ दिनों में पूरी की जाएगी. इसके बाद फिर इनका काम शुरू कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.