ETV Bharat / state

अब आवंटियों की स्वीकृति के बाद ही एलडीए करेगा ठेकेदार का भुगतान

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने जनहित में एक और बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत अब आवंटियों से बात कर उनकी संतुष्टि जानने के बाद ही कार्यदायी संस्था या ठेकेदार का भुगतान किया जाएगा. उपाध्यक्ष के इस फैसले से ठेकेदार या कार्यदायी संस्था निर्माण और फिनिशिंग के कार्य को लंबित नहीं रख सकेंगे और आवंटियों को बड़ी राहत मिलेगी. यह आदेश जारी कर दी गई है.

लखनऊ विकास प्राधिकरण
लखनऊ विकास प्राधिकरण
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 4:33 AM IST

लखनऊ : एलडीए उपाध्यक्ष जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मंगलवार को एक आदेश जारी किया. इसके तहत अब आवंटियों से बात कर उनकी संतुष्टि जानने के बाद ही कार्यदायी संस्था या ठेकेदार का भुगतान किया जाएगा. आवंटियों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो इसके लिए उन्होंने प्राधिकरण के इंजीनियरिंग विभाग की जिम्मेदारी तय करते हुए अफसरों के पेंच भी कसे. उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा निर्मित बहुमंजिला अपार्टमेंट में फ्लैटों की फिनिशिंग और जनसुविधाओं से सम्बंधित कामों के लिए समयबद्ध कार्य योजना तैयार कर इसे सुनिश्चित कराए जाने के आदेश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- एकमुश्त समाधान योजना का डिफॉल्टर उठा सकेंगे लाभ, तिथि निर्धारित

एलडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि फ्लैटों की फिनिशिंग से सम्बंधित कार्यों के सापेक्ष कार्यदायी संस्था/ठेकेदार का भुगतान करने से पहले आवंटियों से संपर्क कर कार्य का सत्यापन अवश्य कराया जाए. इसके अलावा सभी बहुमंजिला अपार्टमेंट्स, जहां आरडब्लूए गठित है उनके परामर्श से अवशेष कॉमन सुविधाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण कराए जाने के लिए कार्य योजना तैयार की जाए. जिलाधिकारी ने बताया कि जिन बहुमंजिला अपार्टमेंट्स में आरडब्लूए गठित नहीं है, वहां सम्बंधित अधिशासी अभियंता खुद निरीक्षण कर कार्य योजना तैयार करते हुए काम को समयबद्ध रूप से पूरा कराएं. उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने मुख्य अभियंता/अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए हैं कि वे हर बिंदु का परीक्षण करके सभी अपार्टमेंट्स के सम्बंध में कार्ययोजना तैयार करके उन्हें दो दिन में प्रस्तुत करें.

लखनऊ : एलडीए उपाध्यक्ष जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मंगलवार को एक आदेश जारी किया. इसके तहत अब आवंटियों से बात कर उनकी संतुष्टि जानने के बाद ही कार्यदायी संस्था या ठेकेदार का भुगतान किया जाएगा. आवंटियों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो इसके लिए उन्होंने प्राधिकरण के इंजीनियरिंग विभाग की जिम्मेदारी तय करते हुए अफसरों के पेंच भी कसे. उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा निर्मित बहुमंजिला अपार्टमेंट में फ्लैटों की फिनिशिंग और जनसुविधाओं से सम्बंधित कामों के लिए समयबद्ध कार्य योजना तैयार कर इसे सुनिश्चित कराए जाने के आदेश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- एकमुश्त समाधान योजना का डिफॉल्टर उठा सकेंगे लाभ, तिथि निर्धारित

एलडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि फ्लैटों की फिनिशिंग से सम्बंधित कार्यों के सापेक्ष कार्यदायी संस्था/ठेकेदार का भुगतान करने से पहले आवंटियों से संपर्क कर कार्य का सत्यापन अवश्य कराया जाए. इसके अलावा सभी बहुमंजिला अपार्टमेंट्स, जहां आरडब्लूए गठित है उनके परामर्श से अवशेष कॉमन सुविधाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण कराए जाने के लिए कार्य योजना तैयार की जाए. जिलाधिकारी ने बताया कि जिन बहुमंजिला अपार्टमेंट्स में आरडब्लूए गठित नहीं है, वहां सम्बंधित अधिशासी अभियंता खुद निरीक्षण कर कार्य योजना तैयार करते हुए काम को समयबद्ध रूप से पूरा कराएं. उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने मुख्य अभियंता/अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए हैं कि वे हर बिंदु का परीक्षण करके सभी अपार्टमेंट्स के सम्बंध में कार्ययोजना तैयार करके उन्हें दो दिन में प्रस्तुत करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.