ETV Bharat / state

122 भू-माफियाओं की प्रॉपर्टी खंगालने में जुटा एलडीए, चलेगा बुलडोजर - Lucknow Commissioner LDA

लखनऊ में अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव सहित 122 भू-माफिया और शातिर अपराधियों की अवैध प्रॉपर्टी पर अब एलडीए की नजर है. 122 भू-ृमाफिया और अपराधियों की लिस्ट एलडीए भेजी गई है, जिससे अवैध प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा सके.

Lucknow Development Authority
लखनऊ विकास प्राधिकरण
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 1:18 AM IST

लखनऊ: अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव सहित 122 भू-माफिया और शातिर अपराधियों की अवैध प्रॉपर्टी लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की पैनी नजर है. लखनऊ कमिश्नर द्वारा 122 भू-माफिया और अपराधियों की लिस्ट एलडीए भेजी गई है, जिससे इन लोगों के नाम पर या उनके करीबियों के नाम पर जितनी भी अवैध प्रॉपर्टी है, उसकी लिस्ट बनाकर आगे बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा सके.

कमिश्नर ने भेजी है जमीन का ब्यौरा जुटाने के लिए लिस्ट
एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने प्राधिकरण के अधिकारियों और संपत्ति विभाग को लखनऊ कमिश्नर की तरफ से आई भू-माफिया और अपराधियों की लिस्ट के अनुसार अवैध प्रॉपर्टी की खोजबीन करने के निर्देश दिए गए है, जिससे आगे अवैध संपत्ति के बारे में पता लगाकर उस पर कठोर कार्रवाई की जा सके.

सीएम के निर्देश पर अवैध कब्जों के खिलाफ हो रही है कार्रवाई
लखनऊ कमिश्नर एलडीए से भू-माफियाओं से जुड़ी प्रॉपर्टी ओं का ब्यौरा मांगा है. भू-माफिया और अन्य शातिर अपराधियों द्वारा जमीनों पर कब्जा करने वाली संपत्ति की जानकारी मांगी है. जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और फिर प्राधिकरण के स्तर पर आगे की कार्रवाई की जा सके. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद सभी जिलों में भू-माफिया और शातिर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, जिसके तहत अब लखनऊ में भी भूमाफिया और शातिर अपराधियों द्वारा जमीनों पर किए गए अवैध कब्जे के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई की जानी है. इसको लेकर पुलिस प्रशासन और एलडीए की स्तर पर तैयारी तेज कर दी गई है.


इन भू माफिया व अपराधियों के नाम शामिल
जिन लोगों के खिलाफ अवैध प्रॉपर्टी की जानकारी मांगी गई है और लिस्ट में उनके नाम शामिल है उनमें मुख्य रूप से अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव, लखनऊ के किलर ब्रदर्स सलीम, सोहराब रुस्तम, एहसान उर्फ जीशान, लल्लू यादव, बृजेंद्र मुरारी यादव, शंकर यादव, राशिद, रवि निगम, फरहान अहमद, राहुल शुक्ला, राजा भारती, अमित कुमार बाल्मीकि, सूरज कश्यप, पुच्ची यादव, शरद मल्लन, राजेश गुप्ता, सरदार बृजेंद्र सिंह काके, विक्रम सिंह, रंजीत बहादुर श्रीवास्तव, मोहम्मद शरीफ उर्फ़ रंजीत लाला के नाम शामिल हैं. इसके अलावा जयशंकर मिश्रा, सूर्य भान मिश्रा, बनवारी सिंह यादव उर्फ रामकृष्ण यादव, राजू पासी, हनुमान अग्रवाल, मनोहर, सुरेंद्र, शिवबालक यादव, वीरू यादव, राकेश सिंह, मनोज सिंह, तबस्सुम, फुरकान अहमद अब्बासी, ओम प्रकाश शुक्ला, संदीप कुमार, मनोहर लाल उर्फ बाबा, इंद्रेश कुमार और राजेंद्र सिंह दुआ के नाम भी भू माफिया की लिस्ट में शामिल हैं.

लखनऊ: अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव सहित 122 भू-माफिया और शातिर अपराधियों की अवैध प्रॉपर्टी लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की पैनी नजर है. लखनऊ कमिश्नर द्वारा 122 भू-माफिया और अपराधियों की लिस्ट एलडीए भेजी गई है, जिससे इन लोगों के नाम पर या उनके करीबियों के नाम पर जितनी भी अवैध प्रॉपर्टी है, उसकी लिस्ट बनाकर आगे बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा सके.

कमिश्नर ने भेजी है जमीन का ब्यौरा जुटाने के लिए लिस्ट
एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने प्राधिकरण के अधिकारियों और संपत्ति विभाग को लखनऊ कमिश्नर की तरफ से आई भू-माफिया और अपराधियों की लिस्ट के अनुसार अवैध प्रॉपर्टी की खोजबीन करने के निर्देश दिए गए है, जिससे आगे अवैध संपत्ति के बारे में पता लगाकर उस पर कठोर कार्रवाई की जा सके.

सीएम के निर्देश पर अवैध कब्जों के खिलाफ हो रही है कार्रवाई
लखनऊ कमिश्नर एलडीए से भू-माफियाओं से जुड़ी प्रॉपर्टी ओं का ब्यौरा मांगा है. भू-माफिया और अन्य शातिर अपराधियों द्वारा जमीनों पर कब्जा करने वाली संपत्ति की जानकारी मांगी है. जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और फिर प्राधिकरण के स्तर पर आगे की कार्रवाई की जा सके. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद सभी जिलों में भू-माफिया और शातिर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, जिसके तहत अब लखनऊ में भी भूमाफिया और शातिर अपराधियों द्वारा जमीनों पर किए गए अवैध कब्जे के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई की जानी है. इसको लेकर पुलिस प्रशासन और एलडीए की स्तर पर तैयारी तेज कर दी गई है.


इन भू माफिया व अपराधियों के नाम शामिल
जिन लोगों के खिलाफ अवैध प्रॉपर्टी की जानकारी मांगी गई है और लिस्ट में उनके नाम शामिल है उनमें मुख्य रूप से अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव, लखनऊ के किलर ब्रदर्स सलीम, सोहराब रुस्तम, एहसान उर्फ जीशान, लल्लू यादव, बृजेंद्र मुरारी यादव, शंकर यादव, राशिद, रवि निगम, फरहान अहमद, राहुल शुक्ला, राजा भारती, अमित कुमार बाल्मीकि, सूरज कश्यप, पुच्ची यादव, शरद मल्लन, राजेश गुप्ता, सरदार बृजेंद्र सिंह काके, विक्रम सिंह, रंजीत बहादुर श्रीवास्तव, मोहम्मद शरीफ उर्फ़ रंजीत लाला के नाम शामिल हैं. इसके अलावा जयशंकर मिश्रा, सूर्य भान मिश्रा, बनवारी सिंह यादव उर्फ रामकृष्ण यादव, राजू पासी, हनुमान अग्रवाल, मनोहर, सुरेंद्र, शिवबालक यादव, वीरू यादव, राकेश सिंह, मनोज सिंह, तबस्सुम, फुरकान अहमद अब्बासी, ओम प्रकाश शुक्ला, संदीप कुमार, मनोहर लाल उर्फ बाबा, इंद्रेश कुमार और राजेंद्र सिंह दुआ के नाम भी भू माफिया की लिस्ट में शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.