लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों की पदोन्नति को प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने हरी झंडी दे दी है. प्राधिकरण कर्मियों के पदोन्नति से संबंधित लंबित प्रकरण एक माह में निस्तारित किए जाएंगे. इसके अलावा प्राधिकरण के आवासहीन कर्मचारियों को खाली पड़े फ्लैट आवंटित किए जाएंगे. उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को अधिष्ठान विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक में इस संबंध में पाॅलिसी बनाने के निर्देश जारी किए.
उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने कर्मचारियों के देय भत्तों का समय से भुगतान करने और मृतक आश्रितों के विचाराधीन प्रकरणों, पेंडिंग डी.पी.सी. के प्रकरण, मेडिकल भुगतान की प्रतिपूर्ति/ए.सी.पी. के निस्तारण के संबंध में जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के पेंशन से संबंधित लंबित प्रकरणों का विवरण वित्त नियंत्रक को दिया जाए. जिसके लिए वह किसी लेखाधिकारी को नामित करेंगे.
प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने कहा कि कर्मचारियों की पदोन्नति के लिए लंबित डीपीसी को एक माह में निस्तारित कराया जाए. चतुर्थ श्रेणियों कर्मचारियों को समय से वर्दी दिए जाने के लिए कार्यवाही पूर्ण की जाए. बैठक में पारिवारिक पेंशन के बारे में यह बताए जाने पर कि शासनादेश के अनुसार कार्रवाई की जा रही है. तो 15 दिनों में कार्रवाई पूर्ण कराने के निर्देश दिए. कर्मचारियों के हितों के ऐसे प्रकरण जो शासन को प्रेषित किए जाने हैं. उपाध्यक्ष ने उनकी सूची तैयार करने के लिए निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि संविदा और वर्कचार्ज के पद पर कार्यरत कर्मचारियों के पदों को सृजित करने के लिए शासन स्तर पर प्रयास किया जाए. इसके अलावा प्राधिकरण के ऐसे कर्मचारी जिनके पास भवन नहीं है. उपाध्यक्ष ने उनके लिए प्राधिकरण की योजनाओं में खाली पड़े फ्लैटों को आंवटित किए जाने की नीति बनाने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें- एलडीए ने कई अवैध इमारतों को गिराया, देखें वीडियो..